
चूरू. जिले के साहवा थाना क्षेत्र के गांव रांगेड़ी में पैतृक खेत की जमीन के बटवारे के विवाद में भतीजे ने चाचा की हत्या कर दी। वारदात में काम ली गई लाठी लेकर आरोपी मौके से भाग गया। बाद में सूचना मिलने पर परिवार के लोग खेत में पहुंचे। बाद में शव को अस्पताल लाया गया। सूचना पर पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुुंची। अभी तक आरोपी का कोई पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। तारानगर पुलिस उप अधीक्षक जयप्रकाश बेनीवाल ने भी मौका मुआयना किया। थानाधिकारी रामकरण सिद्धू ने बताया कि हत्या की वारदात का शिकार महेंद्र सिंह गोस्वामी पुत्र कासीराम गोस्वामी उम्र 60 साल था। उसके भतीजे सोमवीर पुत्र ओमप्रकाश उम्र 28 साल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
खेत में डंडे से बेरहमी से पीटा
मृतक के पुत्र पवन कुमार ने मामला दर्ज करवाया है कि ताउ का लड़का सोमवीर निवासी रांगेड़ी से उनके परिवार का खेत की जमीन के बटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। ऐसे में सोमवीर रंजिश रखता है वह झूंठे कागज तैयार कर उन्हें परेशान करता था। शुक्रवार सुबह पिता महेन्द्रसिंह हमारे खेत में गए थे। उनके थोड़ी देर बाद करीब 10 बजे वह भी खेत में पहुंचा तो सोमवीर हमारे खेत में पिता को डंडे से पीट रहा था। यह देखकर मैंने उन्हें ललकारा तो वह वहां से भाग गया। उसके पिता के सिर में गंभीर चोट मारी गई थी, जिससे खून निकल रहा था। जिसे देख कर मैंने चाचा सतवीर को आवाज लगाकर मौके पर बुलाया तब तक मेरे पिता की मौके पर ही मौत हो गई थी और सोमवीर हत्या करके अपना डंडा लेकर मौके से भाग गया था।
दो पत्नियों के पुत्रों के बीच है विवाद
मामले की मिली जानकारी के अनुसार मृतक के पिता कासीराम गोस्वामी के दो पत्नियां थी, जिसमें से पहली पत्नी के दो बेटे व दूसरी के तीन बेटे हैं। कासीराम व उनकी दोनों पत्नियों की मौत के बाद पांचों भाइयों को बराबर हिस्सों में जमीन बटवारा हो गया, मगर पहली पत्नी के बड़े बेटे ओमप्रकाश के पुत्र सोमवीर को यह बटवारा रास नहीं आ रहा था। उसका दावा है कि जमीन का बटवारा दोनों पत्नियों की संतानों के बीच आधा आधा होना चाहिए। ताकि उसके पिता और चाचा के हिस्से में कासीराम की कुल जमीन का आधा हिस्सा बटवारा हो तथा छोटी दादी के जन्मे उनके तीन बेटों यानि उनके तीनों चाचाओं के बीच बटवारा हो। इस मामले को लेकर साेमवीर विवाद करता आ रहा था और उसी रंजिश के चलते शुक्रवार सुबह खेत में अकेला पाकर अपने चाचा के सिर में डंडों से हमला करके मौते के घाट उतार दिया। भाई के शव को लेने आए सोमवीर के पिता ओमप्रकाश ने बताया कि हंम भाइयों के बीच इस जमीन बटवारे को लेकर कोई मनमुटाव नहीं था। सोमवीर ही कुछ लोगों के बहकावे में आकर यह विवाद कर रहा था।
Published on:
04 Nov 2023 10:09 am
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
