उन्होंने बताया कि कुल 15 श्रद्धालुओं को सरकारी अस्पताल में तथा छह को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए पांच श्रद्धालुओं को चूरू रेफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उत्तर प्रदेश के मैनपुरी निवासी राजवीर सिंह को मृत घोषित कर दिया। घायल श्रद्धालु श्यामवीर और राजेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायल उपचाराधीन हैं। कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं पुलिस ने क्रेन की मदद से पिकअप को उठाकर कब्जे में लेने की कार्रवाई की।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
थाना अधिकारी झाझड़िया ने बताया कि मैनपुरी निवासी अनुज पुत्र रघुवीर सिंह यादव ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि 4 सितंबर को शाम करीब 6 थाना कुर्रा, तहसील करहल जिला मैनपुरी निवासी की पिकअप जीप में 21 लोग सवार होकर खाटूश्याम मंदिर में दर्शन करने आए थे। 5 सितंबर को शाम करीब 7 बजे खाटू श्याम से दर्शन कर चूरू जिले के ददरेवा गांव के लिए रवाना हुए थे। चालक गिरेन्द्र सिंह वाहन को लापरवाही पूर्वक चला रहा था। उसे सावधानी से वाहन चलाने के लिए बार बार कहने पर भी वह नहीं माना। दर्ज मामले में बताया कि रात करीब 2 बजे जब सादुलपुर-चूरू राष्ट्रीय राजमार्ग 52 के पास स्थित तारानगर पुलिया के पास पहुंचे, तो पिकअप पलट गई, जिससे उसमें सवार सभी को गंभीर चोटें लगी। साथ ही राजवीर की मौत हो गई।
यह हुए घायल
दर्ज मामले में बताया कि पिकअप में सवार श्यामवीर, अजय वीर, उपेंद्र, राजेंद्र, राजबीर, संतोष, बिट्टू, धर्मपाल, रेखा, मिथलेश देवी, सुखा देवी, संतोष, सुषमा, धीरपाल, कमलेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इनका कहना है
श्रद्धालुओं से भरी पिकअप जीप का संतुलन बिगड़ने के कारण पलट गई तथा खाटू श्याम जी जा रहे एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए एक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव उसके परिजनों को सौंप दिया है तथा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। पुष्पेंद्र सिंह झाझडिया थाना अधिकारी सादुलपुर