
CHURU NEWS-मालासर टोल नाके के पास हादसा: डेढ़ माह की बेटी के सिर से उठा पिता का साया
सड़क पर खड़ा था ट्रक, उससे जा टकराई कार, कार चालक की मौत
चूरू.सरदारशहर. मालासर टोल नाके के पास मेगा हाईवे पर शनिवार को अलसुबह सरदारशहर की ओर जा रही एक कार सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। जिसके कारण कार चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने निजी वाहन की सहायता से मृतक के शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। सूचना पर राजकीय अस्पताल पहुंची पुलिस ने हादसे की जानकारी ली। शनिवार दोपहर को एएसआई हिम्मत ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। एएसआई हिम्मतङ्क्षसह ने बताया कि वार्ड 18 निवासी मनीष जांगिड़ पुत्र कमल कुमार जांगिड़ ने रिपोर्ट दी कि शुक्रवार रात्रि को उसका चचेरा भाई वार्ड 15 निवासी 27 वर्षीय सुमित कुमार पुत्र राजकुमार जांगिड़ कार में सवार होकर सालासर पैदल जा रहे अपने भाई से मिलने जा रहा था। शनिवार अलसुबह वापस सरदारशहर आ रहा था कि करीब 4 बजे मालासर टोल नाके के पास सड़क पर एक खड़े ट्रक से कार टकरा गई। रिपोर्ट में बताया कि चालक ट्रक को लापरवाही पूर्वक सड़क पर खड़ा कर रखा था और ना ही संकेत के लिए इंडिकेटर जला रखे थे। जिसके कारण उसके चचेरे भाई की कार पीछे से ट्रक से टकरा गई। और दुर्घटना में भाई की मौत हो गई। तभी वहां पर पीछे से सालासर पैदल यात्रियों की सेवा कर वापस सरदारशहर लौट रहे लोगों ने उसके भाई को राजकीय अस्पताल पहुंचाया और मोर्चरी में रखवाया। वही आपको बता दें कि मृतक 27 वर्षीय सुमित कुमार दो भाइयों में बड़ा था। मृतक के डेढ़ महीने पहले ही एक बेटी हुई थी। वही आपको बता दें कि मृतक का शव जैसे ही घर पहुंचा घर में कोहराम मच गया और हादसे की सूचना के बाद पूरे मोहल्ले घरों में चूल्हे नहीं जले। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।रों ने चुराए 18 लाख रुपए के जेवरात व नकदी
सुजानगढ़. अज्ञात चोरो ने शहर के बाद गांवो को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार शाम को लिखमणसर गांव के तीन घरो में चोर घुसकर करीब 18 लाख रुपए के जेवरात व नकदी ले गए। सदर पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार मालङ्क्षसह पुत्र लक्ष्मणङ्क्षसह राजपूत के घर में घर के सदस्य सो रहे थे ओर चोरो ने सेंधमारी करके संदूको में रखे दो लाख 53 हजार रुपए, दो सोने की रखड़ी, एक अंगूठी, दो पायजेब चांदी, 19 चांदी के सिक्के ले गए। मालङ्क्षसह के अनुसार 30 ग्राम सोना व 500 ग्राम चांदी के जेवरातो का वजन है। चोर घर के पीछे स्थित खिड़की को तोड़कर घुसे। इसी प्रकार सुल्तानङ्क्षसह पुत्र हनुमानङ्क्षसह राजपूत के घर पर संदूक से सोने की पूंछी, एक बगड़ी, दो अंगूठी, एक मंगलसूत्र, एक आड़ सोने की, एक नथ सोन की, दो फुलड़ा व दो रखड़ी, तीन जोड़ी लूंग, पाजेब चांदी की 5 जोड़ी, 50 चांदी की बिछुड़ी ले गए। सुल्तानङ्क्षसह के अनुसार 150 ग्राम सोने व 800 ग्राम चांदी के जेवरातो का वजन है। सुल्तान के घर से 50 हजार रुपए नगद भी ले गए। चोर यहां भी पिछवाड़े की खिड़की तोड़कर घुसे है। तीसरी चोरी मालङ्क्षसह पुत्र खुमङ्क्षसह के घर हुई। जहां से संदूक में रखी तीन अंगूठी सोने की, तीन लूंग, एक चूड़ा, एक आड़ 80 ग्राम की व 50 हजार रुपए नकद चोर चुरा ले गए। ग्रामीण नरपतङ्क्षसह ने पीडि़त परिवारजनो को बताया किया चोरो ने सरकारी स्कूल के पास बोलेरो गाड़ी खड़ी की थी जिसमें चोर तेजी से चढऩे का प्रयास कर रहे थे। तीसर पीडि़त मालङ्क्षसह के नए व पुराने दो घरो में चोरी हुई है। नए घर के मुख्य दरवाजे, दो कमरो, एक अलमारी व दो संदूको के ताले तोड़े है जबकि दूसरी वारदात में चोर कमरे से दो संदूके उठाकर पशु बाड़े में ले जाकर सामान की तलाशी ली। पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचकर तीनो वारदातो का मौका निरीक्षण किया।
Published on:
09 Oct 2022 01:46 pm

बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
