
परीक्षा के बाद वीक्षकों को जाना होगा स्कूल, देनी होगी उपस्थिति
चूरू. पांचवीं और आठवीं की परीक्षाओं में लगे वीक्षकों को परीक्षा दिलवाने के बाद अब स्कूल में जाकर भी डयूटी देनी होगी। इस संबंध में प्रारंभिक निदेशालय ने आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के मुताबिक केवल परीक्षा के दिन ही ड्यूटी के लिए परीक्षा केंद्रों पर जाएंगे तथा उसके बाद कार्यमुक्त होकर अपने मूल पदस्थापन स्थान पर जाएंगे। फिर अगली परीक्षा से एक दिन पहले परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होंगे। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय इस मामले को लेकर विभिन्न आदेशों तथा परिपत्रों का हवाला दिया है। इस आदेश की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने सभी परीक्षा केंद्राधीक्षकों को इसकी पालना करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। दरअसल प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन परीक्षा पांचवीं तथा प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा आठवीं की परीक्षाएं एक माह तक चलेंगी, जिनके बीच में काफी दिनों का अंतराल रखा गया है, जबकि इस अवधि में पांचवीं के पांच दिन और आठवीं के छह दिनों में पेपर होने हैं। इसको ध्यान में रखते हुए वीक्षकों की डयूटियां लगाई गई है। विभाग की मंशा परीक्षा के दिन वीक्षकों के परीक्षा केन्द्र पर रहने तथा अंतराल के दिनों में मूल स्कूल में उपस्थिति देते रहने की है। ताकि कक्षाओं में पढ़ाई बाधित ना हो। सभी परीक्षा केन्द्राधीक्षकों को इन आदेशों की पालना करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
बोर्ड परीक्षा में भी ऐसे ही हैं आदेश
बोर्ड परीक्षा में भी ड्यूटी दे रह वीक्षकों के लिए भी माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से ऐसे ही आदेश हैं, लेकिन इन आदेशों की पूरी तरह पालना नहीं की जा रही है, ऐसी जानकारी विभाग को लगातार मिल रही है। परीक्षा के लिए कार्यमुक्त हुए वीक्षक परीक्षा ड्यूटी नहीं होने के बाद भी अपने मूल विद्यालय में उपस्थित नही हो रहे, ऐसी जानकारी मिली है।
प्रश्न पत्र वितरित
चूरू. प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूंल्यांकन के प्रश्न पत्र सोमवार को डाइट कार्यालय से वितरित किए गए। इस मौके पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे। सीबीईईओ को निर्देशित किया गया कि परीक्षा केन्द्रों पर बैठने वाले विद्यर्थियों की संख्या के अनुरुप प्रश्न पत्रों की संख्या जांच कर ली जाए। परीक्षा शुरू होने से पूर्व ही यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि प्रश्नपत्र कम नहीं हो। यदि किसी ब्लॉक में पेपरों की संख्या कम रहती है तो पूर्व में ही डाइट के सक्षम अधिकारी को सूचित करें। डाइट प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा में पारदर्शिता एवं प्रश्न पत्रों की सुरक्षा की ²ष्टि से 480 केन्द्रों के प्रश्न पत्र नजदीक के थाने में रखवाए जाएंगे। शेष 273 केन्द्रों के प्रश्न पत्र विद्यालय परीक्षा केन्द्रों पर डबल लॉक अलमारी में सुरक्षित रखे जाएंगे। प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन बुधवार 27 अप्रेल को प्रारंभ होगा। चूरू जिले के सातों ब्लॉकों में 753 परीक्षा केन्द्रों पर 43880 विद्यार्थीं परीक्षा देंगे।
Published on:
19 Apr 2022 08:51 am
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
