
एसपी बोले जीवन को इनके लिए समर्पित करें
चूरू.
एसपी यादराम फासल ने कहा कि विद्यार्थियों को कॉलेज जीवन का भरपूर आनंद लेते हुए लक्ष्य निर्धारित कर उसकी ओर बढऩा चाहिए। इस जीवन की सार्थकता समाज व राष्ट्र के लिए उपयोगी बनने में है। वे गुरुवार को राजकीय लोहिया महाविद्यालय में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि ये उम्र का वो दौर है जब आप सबसे ज्यादा ऊर्जावान हैं। अत: अपनी ऊर्जा का भरपूर व सकारात्मक उपयोग करें। बालिका महाविद्यालय के प्राचार्य डा. एल एन आर्य ने कहा कि हमारा मन कठिनता से सरलता का अनुगामी होता है। अत: अपने मन पर नियंत्रण कर लक्ष्य प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम करें। लोहिया महाविद्यालय के गौरवपूर्ण इतिहास में छात्रों व शिक्षकों की महत्ती भूमिका रही है। उस परंपरा को अक्षुण्ण रखने का दायित्व आप पर है।
इससे पहले प्रो. मधुरिमा भारद्वाज ने महाविद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए गत वर्ष की उपलब्धियों को रेखांकित किया।आरंभ में अतिथियों व छात्रसंघ पदाधिकारियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। छात्रसंघ परामर्शदाता दिलीपसिंह पूनिया ने अतिथियों का स्वागत किया। राकेश सिरसलेवाला ट्रस्ट की ओर से विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को एक गोल्ड मेडल, प्रशस्ति-पत्र व नकद पुरस्कार से सम्मानित किया। अभिषेक चोटिया ने वाणिज्य संकाय टॉपर व स्नातकोत्तर स्तर पर तीनों विषयों के टॉपर विद्यार्थियों को ट्रॉफी व मेडल देकर मैरीगोल्ड एक्सीलेंटअवार्ड 2019 से नवाजा। यह पुरस्कार प्रतिवर्ष मैरीगोल्ड वल्र्डस्कूल के चेयरमैन ओमप्रकाश चोटिया की ओर से अपने पिता पं. सुखेदव चोटिया की स्मृति में दिया जाता है।
चंद्र प्रकाश अग्रवाल की ओर से महाविद्यालय में अंग्रेजी साहित्य में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा को छह हजार रुपए नकद व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा छात्रसंघ के तत्वावधान में महाविद्यालय की शैक्षणिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, खेलकूद, एनसीसी, एनएसएस, रेंजर-रोवर, महिला प्रकोष्ठ व अन्य गतिविधियों में अव्वल रहने वाली प्रतिभाओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सरगम संयोजक डा.मंजू शर्मा ने आभार जताया।
Published on:
01 Feb 2019 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
