27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डकैती का एक आरोपित गिरफ्तार, दोनों बाइक जब्त

ज्वैलर्स की दुकान पर दिनदहाड़े फायरिंग कर लूट करने वाले आरोपितों में से एक को पुलिस ने दूसरे दिन ही दबोच लिया।

2 min read
Google source verification
Arrest of robbery accused in rajgarh churu

Arrest of robbery accused in rajgarh churu

सादुलपुर. महाराणा प्रताप चौक पर ज्वैलर्स की दुकान पर दिनदहाड़े फायरिंग कर लूट करने वाले आरोपितों में से एक को पुलिस ने दूसरे दिन ही दबोच लिया। यहां तक कि लूट में उपयोग ली गई दोनों बाइकों को भी जब्त कर लिया। हालांकि अन्य आरोपित अभी गिरफ्त से दूर हैं। इस संबंध में एडिशनल एसपी नीतेश आर्य ने बताया कि घटना के बाद थानाधिकारी अनिल बिश्नोई के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल हैड कांस्टेबल कुलदीप, विजयपाल, सविता, मुकेश तथा कांस्टेबल कुलदीप ने अपने स्तर पर आरोपितों का पीछा किया तथा घटना के काम में ली गई एक मोटरसाइकिल को सिधमुख मोड़ तथा दूसरी को गुलपुरा सड़क पर एफसीआई गोदाम के पास झाडिय़ों में से बरामद कर लिया।


पांच-सात दिनों से कर रहे थे रैकी

एएसपी आर्य ने बताया कि आरोपितों ने लूट की घटना की रणनीति लगभग महीने भर पहले की थी तथा घटना को अंजाम देने से पहले लुटेरों ने महाराणा प्रताप चौक पर स्थित ज्वैलर्स की दुकान की लगातार पांच-छह दिनों से रैकी कर रहे थे। आरोपितों ने सोमवार दोपहर का दिन निश्चित कर घटना को अंजाम दिया।


डेढ़ लाख नकदी सहित लाखों के जेवरात पार

एएसपी आर्य ने बताया कि ज्वैलर्स चेतन सोनी के पुत्र मोतीलाल ने पुलिस को सूची सौंप दी है। मोतीलाल ने बताया कि लुटेरों ने डेढ़ लाख रुपए नकद सहित साढ़े तीन सौ ग्राम सोना, सौ ग्राम सोने का स्क्रैप, १५ किलो चांदी, एक किलो चांदी का स्क्रैप व आभूषण लूटकर ले गए।


खंगाली जा रही कॉल डिटेल्स

थानाधिकारी अनिल बिश्नोई ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ के बाद पुलिस अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए मोबाइल कॉल डिटेल खंगाल रही है। गठित टीम हरियाणा के हिसार, सिवानी, भिवानी सहित तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में संभावित जगहों पर दबिश देकर आरोपितों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।


लुटेरों ने बनाई थी शातिर रणनीति

लुटेरों ने घटना को अंजाम देने एवं फरार होने की शातिर रणनीति तय की थी। छह लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया तथा एक ने उनकी मदद की। घटना को अंजाम देने के बाद दो बाइक पर नकाबपोश लुटेरे हवाई फायर करते हुए निकले तथा सिधमुख मोड़ पर पहले से जीप लेकर खड़ा सातवां व्यक्ति उनका इंतजार कर रहा था। योजना के अनुसार सिधमुख मोड़ पर जैसे ही पहुंचे तो आरोपित थोड़ी ही दूर सड़क पर चलने के बाद बाइक को झाडिय़ों में फैंक दिया एवं जीप में सवार हो गए। इसी प्रकार दूसरी बाइक को गुलपुरा सड़क पर छोड़कर आरोपित जीप में सवार होकर फरार हो गए थे।


आरोपित ने कबूली वारदात

उन्होंने बताया कि लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस को सोमवार देर शाम को अहम सुराग लगा। इस पर पुलिस ने गांव गुलपुरा निवासी हाल सादुलपुर वार्ड २७ निवासी श्रवण कुमार (१९) वर्ष को उसके घर में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपित से पूछताछ में पता चला है कि कुल सात आरोपित थे, जिनमें से छह ने लूट की घटना को अंजाम दिया तथा एक निगरानी कर रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपित ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है तथा सभी के पास हथियार होना बताया। उन्होंने बताया कि घटना में शामिल अन्य आरोपितों को पुलिस शीघ्र ही गिरफ्तार कर लेगी।


यह था मामला

सोमवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे महाराणा प्रताप चौक के पास स्थित ज्वैलर्स चेतन सोनी की दुकान पर दो मोटरसाइकिलों पर सवार छह नकाबपोश लुटेरों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए दुकान में घुस गए और लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए।