
Dance On The Beat Of Chang-- सुंदर काया न सलामी, भंवरो छोड़ चाल्यो रे, कन्हैया जमुना म डर लागै रे...
चूरू (बीदासर). होली के पर्व को लेकर कस्बे में अनेक स्थानों पर चंगों की थाप पर देर रात्रि तक चलने वाले चंग नृत्य को देखने के लिए दर्शकों की जमकर भीड़ उमड़ रही है। दड़ीबा के करणी माता मंदिर स्थित गींदड़ चौक में सोमवार की रात्रि में राजलदेसर की आजाद चंग पार्टी ने राजस्थानी वेशभूषा में सजे कलाकारों ने चंग व ढप की थाप, ढोलक की रिद्म और बांसुरी की धुन पर फाल्गुनी धमालों की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को देर रात्रि तक ठुमके लगाने के लिए मजबूर कर दिया। वहीं सैन मंदिर के पास कोडामल बैंगवानी के नोहरे मे आपणों रंगारंग फाग उत्सव व भैरू मित्र मण्डल के तत्वाधान मे चल रहे चंगोत्सव में सोमवार की रात्रि में रंगबिरंगी वेशभूषा मे सजे कलाकारों ने चंग व ढप की थाप, ढोलक की रिदम पर फाल्गुनी धमालों तथा चंगों की थाप पर फाग रसियो ने जमकर ठुमके लगाए। इस अवसर पर फाग रसिया वयोवृद्ध फाग रसिया मोहनलाल नाई, मनोज दाधिच, सीताराम नाई, धनराज सैन, प्रहलाद सिंह राजपुरोहित, रामनिवास माली, सीताराम सैन, दीनदयाल शर्मा, रतनलाल सैन ने होली की धमालो पर प्रस्तुतियाँ दी। वहीं श्याम मित्र मण्डल के तत्वाधान मे कस्बे के गाँधी चौक मे सोमवार की रात्रि मे श्याम सतरंगी महोत्सव धुमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भगवान श्याम प्रभु की मनमोहक झांकी को सजाया गया तथा फूलों से विशेष शृंगार किया गया। रात्रि में पं. चंद्रशेखर दाधिच ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खाटु नरेश प्रभु श्याम की पूजा अर्चना करवाई। पूजा के बाद महाज्योत व महाआरती मे श्रृद्धालुओं ने बढचढ कर भाग लिया। कार्यक्रम मे ५६ भोग की झांकी सजाई गई। उसके बाद रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। जिसमे जयपुर के कॉमेडियन दिनेश छेला, राधिका, नागौर के गायकार महेश नागौरी, बीकानेर की अनुराधा योगी नेभंजनो की प्रस्तुतियाँ देकर श्रोताओ को देर रात्रि तक बांधे रखा। भंजन गायकारो का स्वागत मित्र मण्डल के अध्यक्ष पिंटु सिंह शिशोदिया, बाबूलाल करड़वाल, अशोक राठौड़, गोविंद शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ताओ ने किया।
होली में हुड़दंग करने वालों पर होगी कार्रवाई
सरदारशहर. थाने में मंगलवार शाम को होली को लेकर सीएलजी की बैठक हुई जिसमें उपखण्ड अधिकारी पवन कुमार, डीएसपी नरेन्द्र शर्मा, थानाधिकारी बलराजङ्क्षसह मान, पालिकाध्यक्ष राजकरण चौधरी नेे होली को भाई चारे के साथ शांतिपूर्वक ढंग से मनाने की अपील की।
छापर. होली व शब-ए-बारात पर्व पर कस्बे में कानून व्यवस्था को लेकर थाना परिसर में मंगलवार को सीएलजी की बैठक हुई। थानाधिकारी जसवीर कुमार ने सीएलजी सदस्यों व गींदड़ आयोजकों के साथ वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। थानाधिकारी ने बताया कि होली पर हुड़दंग व उत्पात करने वालों के साथ सख्ती बरती जाएगीव कार्रवाई होगी। गींदड़ समिति और आयोजक इस बात का विशेष ध्यान रखें कि भगदड़ ना हो व गींदड़ में फूहड़ता ना हो व कोई कंटेंट अश्लील ना हो।
Published on:
16 Mar 2022 01:18 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
