चूरू

पक्षी बने काल का ग्रास: तेज अंधड़ से 350 तोतों की मौत

कस्बे व आसपास के ग्रामीण अंचल में गुरुवार रात आए तूफान से सैंकड़ों पेड़ व विद्युत पोल गिर गए। तूफान से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। वहीं पशु पक्षी भी इससे अछूते नहीं रहे। ये आंधी पक्षियों के जंजाल बन गई।

2 min read
May 27, 2023
पक्षी बने काल का ग्रास: तेज अंधड़ से 350 तोतों की मौत

छापर. कस्बे व आसपास के ग्रामीण अंचल में गुरुवार रात आए तूफान से सैंकड़ों पेड़ व विद्युत पोल गिर गए। तूफान से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। वहीं पशु पक्षी भी इससे अछूते नहीं रहे। ये आंधी पक्षियों के जंजाल बन गई। कस्बे के होलीधोरा स्थित अम्बेडकर भवन परिसर में लगभग 350 तोते मौत के मुंह में समा गए। दर्जनों परिन्दे घायल हो गए। अचानक तेज गति से आए चक्रवाती तूफान व बारिश से पक्षी काल का ग्रास बन गए। संस्था नेचर एनवायरमेंट एण्ड वाइल्ड लाइफ सोसायटी ने इनके लिए बचाव अभियान शुरू किया। सोसायटी के सदस्य सुनील पुरोहित, पार्थ सोनी, हेमंत तंवर, शंकर सारस्वत, हिमांशु दाधीच, भलाराम चौहान आदि ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल पक्षियों का व्यापक स्तर रेसक्यू अभियान चलाया। परिन्दों को क्षेत्रिय वन अधिकारी उमेश बागेातिया को सुर्पुद किए। गोसेवक बबलू बजरंगी व उनकी टीम घायल दर्जनों घायल मोरों को तालछापर अभयारण्य में पहुंचा कर उपचार के लिए छोड़ा।

21 घण्टे बाद आई बिजली
सांखूफोर्ट. कस्बे में गुरुवार को शाम को आंधी के साथ तेज बारिश बाद बिजली गुल होने से लोगो परेशानी का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को भी दिनभर बिजली गुल रही, इससे कामकाज प्रभावित हुआ। जिससे लोग एक दूसरे से बिजली आने की जानकारी लेते रहे। इस संबंध में विभाग के अधिकारियों ने बताया आकाशीय बिजली गिरने से 33 केवी फाल्ट हो गई। विभाग के कर्मचारी बिजली फाल्ट ठीक करने में जुटे हुए थे। शाम 5 बजे बिजली आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। क्षेत्र में गुरुवार शाम करीब सात बजे झमाझम बारिश हुई। मार्गो व गलियों में पानी भरने से आवागमन बाधित हुआ। किसान छगनलाल निमीवाल ने बताया कि ज्येष्ठ माह के अंत में बारिश के बाद खरीफ की बुवाई लाभदायक रहेगी। सांखनताल, रब्बुड़ी सहित आसपास के क्षेत्र तेज आंधी के बाद बारिश के साथ बेर के आकार के ओले गिरे। जिससे काफी नुकसान हुआ है। सांखनताल के सरपंच विनोद मीणा ने बताया कि गांव में लोगो के घरों में लगे टीनशेड उखड़ गए , खेतो में लगे करीब 30 किसानों की सौर ऊर्जा की प्लेटें टूट गई। ऐसे में लोगों को काफी नुकसान हुआ।

Published on:
27 May 2023 11:25 am
Also Read
View All

अगली खबर