
चूरू का बुल बना राजस्थान का चैम्पियन
राजस्थान के चूरू जिले के सादुलपुर तहसील के गांव बिसलाण में स्थित मुर्रा झोटा इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। मुर्रा झोटा भैंसा के मालिक पवन कुमार ने बताया कि उसके मुर्रा झोटा का नाम राजा है। पशुपालन विभाग की ओर से भरतपुर में आयोजित नेशनल लाइव स्टॉक मिशन पशु मेला एवं प्रदर्शनी 2023 में उसका मुर्रा झोटा राजा ने प्रथम स्थान प्राप्त प्राप्त किया है।
मुर्रा झोटे की उम्र लगभग तीन साल
यह छोटा ऑल इंडिया चैंपियनशिप बुल है तथा इसकी माता भैंस का दूध 25 केजी लीटर था। वर्तमान में इस मुर्रा झोटे की उम्र लगभग तीन साल है। यह पहली बार हिसार के श्यामसुख मेले में अपनी जीत दर्ज करा चुका है।
राजस्थान चैंपियनशिप बुल बना
अब यह ऑल ऑफ राजस्थान चैंपियनशिप में पहला स्थान प्राप्त किया है। जिसमें यह राजस्थान चैंपियनशिप बुल बन गया है। वहीं इस मुर्रा झोटा को देखने के लिए गांव के आस-पास के लोग सहित पशुपालक भी प्रतिदिन पवन के घर आने लगे हैं।
Published on:
27 Mar 2023 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
