चूरू

churu accident: चूरू जिले में पिछले साल 11 माह में 300 अपनों को खोया

ये हालत जब है जबकि पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद की ओर से सड़क हादसों की गंभीरता को देखते हुए यातायात नियमों का पालन करने को लेकर जगह-जगह नुक्कड़ नाटक, पम्पलेट बांटकर जागरूक किया गया है।

2 min read
Jan 07, 2023
churu accident: चूरू जिले में पिछले साल 11 माह में 300 को अपनों को खोया

मनीष मिश्रा

चूरू. यातायात नियमों की अनदेखी जेब पर भारी पड़ रही तो जिंदगी भी छीन रही है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आंकड़ों पर गौर करें तो गत साल नवम्बर माह तक जिले में यातायात नियम तोडऩे वाले करीब 64 हजार वाहन चालकों के चालान काटकर चार करोड़ 60 लाख 27 हजार 600 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई। ये जुर्माना राशि इस अवधि में वर्ष 2021 के मुकाबले 2 करोड 55 लाख अधिक रही है, वहीं वर्ष 2021 के मुकाबले गत वर्ष नवम्बर माह तक चालानों की संख्या भी दस हजार अधिक दर्ज की गई है। दूसरी तरफ चिंताजनक पहलू यह भी है कि नवम्बर 2022 के अंत तक जिले में हुए विभिन्न सड़क हादसों में 300 लोगों ने जान भी गंवाई है। यानि की इस अवधि में प्रतिमाह सड़क हादसों में 27 लोगों की जान गई। जो कि वर्ष 2021 की तुलना में अधिक रहे हैं। ये हालत जब है जबकि पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद की ओर से सड़क हादसों की गंभीरता को देखते हुए यातायात नियमों का पालन करने को लेकर जगह-जगह नुक्कड़ नाटक, पम्पलेट बांटकर जागरूक किया गया है।


शहर सहित जिले की सड़कों पर यातायात की अनदेखी के कारण दर्जनों लोग घायल होकर अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। गत वर्ष सुजानगढ़ में हुए सड़क हादसे में जोधपुर निवासी चार दोस्तों की मौत हुई थी। टै्रफिक पुलिस हेलमेट सहित जरूरी दस्तावेज जांचने के लिए चेकिंग पाइंट लगाती है, पर इससे बचने के लिए वाहन चालक अक्सर रॉन्ग साइड से आवाजाही करते हैं। जो कि हादसे का कारण बनता है। अधिकतर हादसे सालों से बने ब्लैक स्पॉट, गड्ढ़ो, अव्यवस्थित डिवाइडर आदि की वजह से हुए हैं।


हादसों के कारण

शराब, ओवरटेकिंग, रॉन्ग साइड, मोबाइल पर बात, इंजीनियरिंग व सड़कों में फॉल्ट, मवेशी, कम रोशनी, हेलमेट, सीट बैल्ट, भीड़भाड़ व स्पीड ब्रेकर शामिल हैं।

- वाहन चलाते बरतें सावधानी

- आईएसआई मार्का लगे हेलमेट का प्रयोग करें।

- शराब पीकर वाहन नहीं चलाएं ।

- मोबाइल पर बात नहीं करें, वाहन एकदम बाए रोककर बन्द कर दे फिर बात करें।

- आवश्यक दस्तावेज साथ रखें ।

- किसी भी वाहन को ओवरटेक नहीं करें, जब तक की पूरा सुरक्षित रास्ता नहीं मिल जाए।

- किसी भी वाहन को पीछे छोडऩे या उसके उकसावे में रोड पर रेस बिल्कुल न लगाएं। अपनी स्पीड 40 से 50 के बीच मे बनाये रखे ताकि आप वाहन पर पूर्ण नियंत्रण बनाये रखें।

- दाहिने साइड सीसे में पीछे से आने वाली गाड़ी पर भी नजर बनाए रखे, ताकि जब वो आपको क्रॉस करे तो आप अलर्ट हो जाए।

जिले में हुई दुर्घटना

वर्ष 2021

हादसे 395

घायल 342

मृतक 267

-------------------

वर्ष 2022, नवम्बर माह तक

हादसे 471

घायल 457

मृतक 300

Updated on:
08 Jan 2023 01:03 pm
Published on:
07 Jan 2023 09:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर