29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चूरू

churu dbh hospital: जिला अस्पताल में नहीं रहेगी ऑक्सीजन की कमी, हर साल बचेंगे करीब 20 लाख रुपए

जिसमें शुक्रवार को ऑक्सीजन की फिलिंग हो गई है। ऐसे में मरीज व उनके परिजनों को भविष्य में ऑक्सीजन की कमी होने की समस्या से परेशान नहीं होना पड़ेगा।

Google source verification

चूरू

image

manish mishra

Jan 08, 2023

चूरू. कोरोना काल में ऑक्सीजन के महत्व की आमजन सहित स्वास्थ्य विभाग को जानकारी लगी, मरीजों के परिजनों को एक-एक ऑक्सीजन सिलेंडर लेने के लिए मशक्कत करनी पड़ी थी। सिलेंडर नहीं मिलने पर कई लोगों की जान भी चली गई थी। कोरोना की दूसरी लहर में जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी होने पर सिलेंडरों की लूट भी मच गई थी। इसकों ध्यान में रखते हुए राजकीय भरतिया अस्पताल प्रशासन के प्रयासों से बने लिक्विड मेडिकल ऑक्सीन टैंक बनाया गया था, जिसमें शुक्रवार को ऑक्सीजन की फिलिंग हो गई है। ऐसे में मरीज व उनके परिजनों को भविष्य में ऑक्सीजन की कमी होने की समस्या से परेशान नहीं होना पड़ेगा।

अस्पताल अधीक्षक डॉ. हनुमान जयपाल ने बताया कि मरीजों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए अस्पताल परिसर में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीन टैंक का निर्माण करवा दिया गया था, जिसमें ऑक्सीजन फिलिंग का कार्य भी हो चुका है। उन्होंने बताया कि सिलेंडरों के बजाए सीधे लाइन से वार्ड में ऑक्सीजन की सप्लाई हो सकेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुछेक जिला अस्पताल हैं, जहां पर लिक्विड मेडिकल ऑक्सीन टैंक शुरू हो पाए हैं। डॉ. जयपाल ने बताया कि इस टैंक से सप्लाई होने वाली ऑक्सीजन 99 प्रतिशत तक पूरी तरह से शुद्ध हैं। उन्होंने बताया कि अभी अस्पताल प्रशासन की ओर से प्रतिमाह करीब 20-30 ऑक्सीजन सिलेंडर मंगवाएं जाते हैं। इसके लिए साल में अस्पताल प्रशासन को करीब 20 से 30 लाख रुपए व्यय करने होते हैं। लिक्विड मेडिकल ऑक्सीन टैंक शुरू होने से अब सिलेंडर मंगवाने का झंझट नहीं रहेगा। ऐसे में अस्पताल प्रशासन पर अतिरिक्त आर्थिक भार नहीं पडेगा।