16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चूरू

vidoe…churu fag news: रुक जाई रे रेल लुहारू की, धमाल पर झूमे शहरवासी

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, सभापति पायल सैनी, पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण, सीईओ परसराम मीणा, एडिशनल एसपी राजेन्द्र मीणा, कोतवाली थानाधिकारी मदन विश्नोई का स्वागत किया।

Google source verification

चूरू

image

manish mishra

Feb 20, 2023

चूरू. त्योहारों का महत्व अपने आप में ही साकार है, की चर्चा करते हुए पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां ने कहा कि त्योहारों में घुलमिल कर शामिल होने से शारीरिक तंदुरुस्ती भी बनी रहती है। रिणवां जिला मुख्यालय स्थित सफेद घंटाघर चौक पर रविवार को साकार संस्थान द्वारा आयोजित 8 वें फागोत्सव कार्यक्रम में सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, सभापति पायल सैनी, पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण, सीईओ परसराम मीणा, एडिशनल एसपी राजेन्द्र मीणा, कोतवाली थानाधिकारी मदन विश्नोई का स्वागत किया।


इस अवसर पर पूर्व मंत्री रिणवां ने “पणिहारी” धमाल गाकर फाल्गुन के रसियों को आनंदित किया तथा उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़, सभापति सैनी, सहारण, समाजसेवी जमील चौहान, राधेश्याम चोटिया, डॉ जे बी खान एवं अतिथियों ने ढ़फ पर ताल लगाकर कदम थिरकाए।

स्थानीय लोक कलाकारों के होली के धमाल “रूक जाई रे रेल लुहारू की” से कार्यक्रम की शुरुआत करते ही उपस्थित जन धमाल के रंग में रंगते हुए कदम थिरकाने पर मजबूर हुए । इस दौरान राजकुमार सारस्वत, पीयूष शर्मा, संस्थान के गुरुदास भारती, दशरथ सोनी, राकेश दाधीच, उमेश शर्मा, विनीत ओझा, लालचंद शर्मा, अंजनी शर्मा, गोकुल शर्मा, गायक कलाकार कलकत्ता के विनोद शर्मा, राकेश दाधीच, बजरंग हर्षवाल, शिव कुमार शर्मा, विपिन शर्मा, अनवर थीम, सुरेश सारस्वत, अंजू नेहरा, रमेश किला, बृजेन्द्र दाधीच, रफीक चौहान, महेंद्र चौबे, विश्वनाथ गुरु, विनीत ओझा, लालचंद शर्मा सहित व्यापारी एवं शहरवासी मौजूद रहे।