24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

churu gang rep: विवाहिता को अगवा कर गैंगरेप

churu gang rep: थाने पहुंचकर रिपार्ट दी की उसका निकाह मार्च 2021 में चूरू में हुआ था।

2 min read
Google source verification

चूरू

image

manish mishra

Apr 19, 2022

churu gang rep: विवाहिता को अगवा कर गैंगरेप, महिला थाने में मामला दर्ज

churu gang rep: विवाहिता को अगवा कर गैंगरेप, महिला थाने में मामला दर्ज

churu gang rep: चूरू. 24 साल की एक विवाहिता की जिन्दगी को उसके ही दोस्त ने नरक बना डाला। दोस्ती के नाम पर आरोपी ने ना केवल उससे होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया बल्की अगवा कर 22 दिनों तक अपनी हवस का शिकार बनाया। पीडिता की रिपोर्ट पर चूरू के शहरी क्षेत्र में नामजद आरोपियों के खिलाफ अपहरण, गैंगरेप, छेडछाड सहित विभिन्न संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर किया है। पुलिस में जिले के सरकारी अस्पताल में पीडिता का मेडिकल करवाया। पुलिस के मुताबिक झुंझुनूं जिले के एक कस्बे की 24 वर्षीय विवाहिता ने अपनी मां के साथ थाने पहुंचकर रिपार्ट दी की उसका निकाह मार्च 2021 में चूरू में हुआ था।

उसके निकाह के पहले से ही मण्डावा के आदिल नाम के युवक से दोस्ती थी। 27 फ रवरी 2022 को आदिल ने फोन कर चूरू शहर स्थित एक एक होटल में मिलने के लिए बुलाया। जहां होटल के कमरे में ले जाकर कॉफ ी में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिलाया जिससे वह बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में आदिल ने उसके साथ रेप किया और बेहोशी की हालत में ही उसके अश्लील वीडियो बना लिए। उसे होश आने पर आरोपी ने धमकी दी कि किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर देगा। आदिल ने उसी दिन होटल के कमरे में दुबारा रेप किया।

सामाजिक बदनामी के डर से इसके बारे में किसी को कुछ नहीं बताया। शाम को आरोपी ने फ ोन किया कि ससुराल छोड़कर मेरे पास आ जाना मैं तेरे साथ निकाह कर लूंगा, ऐसा नहीं करने पर उसने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। आरोपी की धमकी से डरी हुई महिला ने 28 फरवरी को अपना ससुराल छोड दिया, आरोपी उसे जयपुर ले गया। जयपुर से अहमदाबाद ले गया और एक होटल में कमरा लेकर रहा जहां पिस्तौल दिखाकर बलात्कार किया। अहमदाबाद से बीकानेर, उज्जेन, आगरा, अजमेर आदि जगह पर आरोपी ने होटलों में ले जाकर बलात्कार किया। 13 मार्च को आदिल उसे झुंझुनूं ले गया जहां पार्षद अब्बास ने कार में अकेला पाकर अश्लील हरकतें की। इसके बाद आरोपी उसे चिडावा ले गए, जहां रात को आदिल के रिश्तेदार अकरम ने उसके साथ बलात्कार किया।

जब वह रोने लगी तो आदिल भी वहां आ गया आदिल व अकरम ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देने लगे। यहां 7 दिनों तक दोनो आरोपियों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। बाद में आदिल ने उसके साथ निकाह करने से साफ इंकार कर दिया। 22 मार्च को वह आरोपियों के चंगुल से किसी तरह निकली। सदमे के कारण उसकी तबीयत बिगड़ गई। तबीयत ठीक होने पर उसने सारी बात अपने घरवालों को बताई। जिसके बाद 18 अप्रेल की रात को जिले के शहरी थाने में मामला दर्ज कराया।