
korona virus: कोरोना को लेकर लिखा ऐसा, अब देना पड़ेगा जवाब
चूरू. कस्बा लाडनूं में सोशल मीडिया साइट पर फर्जी पोस्ट करने के मामले में एक विद्यालय के प्रिंसिपल की ओर से संबंधित व्याख्याता को नोटिस थमाए जाने का मामला सामने आया है। फर्जी पोस्ट मामले में यह नोटिस सिलनवाद के राउमावि के इतिहास व्याख्याता को दिया गया है।जानकारी के अनुसार प्रिंसिपल शारदा वर्मा ने स्कूल के विज्ञान शिक्षक गुलाब चंद सिंवर को सोशल मीडिया पर स्टाफ की कोरोना पॉजिटिव होने की फ र्जी सूचना वायरल करने के मामले में कारण बताओ नोटिस थमाकर उनसे जवाब तलब किया है। गौरतलब है कि इन दिनों करोना को लेकर तमाम अफवाहों का दौर भी चल रहा है।अफवाह फैलाई तो पुलिस करेगी कार्रवाई चूरू. नोवल कोरोना वायरस को लेकर पुलिस कर्मियों को एसपी तेजस्वनी गौतम ने सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। इसकों देखते हुए थाने में फरियादियों सहित पुलिसकर्मियों के लिए साबुन व लिक्विड़ रखवाए गए हैं।एसपी गौतम ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए रिपोर्ट दर्ज करवाने से पहले फरियादियों के हाथ धुलवाए जा रहे हैं। साथ ही पुलिसकर्मियों को मॉस्क का उपयोग करने के भी निर्देश दिए गए हैं।ताकि इस वायरस के संक्रमण से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी।आपत्तिजनक पोस्ट, लाइक करने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी।उन्होंने विदेशी या विदेश से आने वाले भारतीयों की निगरानी रखते हुए पुलिस अधिकारियों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में जांच के आदेश जारी किए हैं।
Published on:
21 Mar 2020 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
