Molisar Railway Station Inspection: रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद मुख्यालय बीकानेर डिवीजन को ट्रैक पर ट्रेन चलाने की अनुमति देगा। रिपोर्ट मिलने के बाद माना जा रहा है कि अगले माह से दोनों ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा।
Double Track Work Between Churu-Ratangarh: चूरू-रतनगढ़ के बीच करीब 45 किलोमीटर डबल ट्रैक का काम पूरा होने के बाद मंगलवार शाम को सीएसआर ने चूरू से मौलीसर के करीब 26 किलोमीटर ट्रैक का निरीक्षण किया। ट्रेन को 90 से 110 किलोमीटर की रफ्तार से चलाकर ट्रैक का निरीक्षण किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, सीएसआर अपनी रिपोर्ट जयपुर स्थित उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेगे। रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद मुख्यालय बीकानेर डिवीजन को ट्रैक पर ट्रेन चलाने की अनुमति देगा। रिपोर्ट मिलने के बाद माना जा रहा है कि अगले माह से दोनों ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा।
ये वीडियो भी देखें :-
उल्लेखनीय है कि इससे पहले सीआरएस ने मंगलवार सुबह मौलीसर स्टेशन का निरीक्षण किया जो दिनभर चला। इसके बाद शाम 5.15 बजे डीआरएम बीकानेर और रेलवे के अन्य अधिकारियों के साथ सीआरएस ने विशेष ट्रेन से 26 किलोमीटर लंबे ट्रैक का निरीक्षण किया। मौलीसर से सीआरएस रतनगढ़ भी गए। वहां से वह रात को वापस चूरू लौट आए।