churu murder news: चूरू, पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटनाएं बढऩे लग गई है, पुलिस की लापरवाही के चलते प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से दोनों पक्षों में संघर्ष पर विराम नहीं लग पा रहा है। रविवार को बाइक ठीक कराने आए एक पक्ष के युवक के साथ दूसरे पक्ष के लोगों ने सड़क पर लाकर बेरहमी से मारपीट की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में तीन युवक एक व्यक्ति को सडक पर पटक कर सरेराह लाठियों से पीट रहे है। युवक दर्द से चिल्ला रहा है लेकिन दूर खडे लोग तमाशबीन की तरह पूरी वारदात को देखते नजर आ रहे हैं।
मारपीट के बाद आरोपी, घायल युवक को सडक पर अधमरा छोडकर बाइक से फरार होते देखे जा सकते हैं। गम्भीर घायल युवक को राजकीय भरतिया जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेन्टर रैफर कर दिया गया। जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक शहर के वार्ड संख्या 23 का युवक इकराम अपनी बाइक रिपेयर कराने के लिए नैत्र अस्पताल के सामने रिपयेरिंग की दुकान पर गया था, जब वह वहां बैठा था तभी आरोपी वहां आ गए और युवक इकराम से मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने इकराम को बीच सडक पर लाकर लाठी सरियों से पीटा और बर्छी से हमला कर दिया। घायल के परिजनों ने आरोपी इमरान शेख, शकील, रफीक उर्फ फीकू, मोन्टू, नय्यूम उर्फ हवा, सादीक, युसुफ, अकबर उर्फ चीमू के खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट दी है। इधर सूचना के बाद कोतवाली पुलिस आरोपियों की तलाश में जगह—जगह दबिश दे रही है। यह पहली बार नहीं है जब शहर में सरेआम मारपीट की इस तरह की घटना हुई हो इससे पहले भी ऐसी वारदात सामने आ चुकी है।
पुलिस ने कराई जिले में नाकाबंदी
युवक के साथ मारपीट की जानकारी लगने पर परिजन व जानकार राजकीय भरतिया अस्पताल पहुंच गए। बाइक सवार युवकों के दूधवाखारा की तरफ भागने की जानकारी मिलने पर पकडने के लिए परिजन व जानकार कार लेकर रवाना हुए। इस बात की जानकारी लगने पर सीओ सिटी राजेन्द्र बुरड़क, कोतवाल सतीश कुमार यादव भी गाड़ी लेकर पीछे लग गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलेभर में नाकाबंदी कराई गई।