
परिसर में रहेगी अब सीसीटीवी कैमरे की नजर
सादुलपुर. गाव नीमा में स्थित शहीद रणजीत सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भाजपा युवा नेता डॉ कुलदीप पूनिया की ओर से 70 हजार रुपए की लागत से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का शुभारंभ किया गया। डॉ कुलदीप पूनिया ने कहा सांसद राहुल कस्वा का सपना है कि लोकसभा क्षेत्र में हर सरकारी स्कूल में आधुनिक शिक्षा के लिए समस्त सुविधाएं उपलब्ध हो। बदलते समय के साथ विद्यार्थियों को भी आधुनिक शिक्षा उपलब्ध होगी तभी सर्वांगीण विकास संभव है।
सांसद कस्वा की प्रेरणा से ही विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाने की कार्रवाई की गई है। शीघ्र ही ब्रॉडबैंड इंटरनेट की व्यवस्था भी कर दी जाएगी। ग्रामीणों ने भाजपा युवा नेता डॉ कुलदीप पुनिया का साफ ा पहनाकर माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। इस मौके पर गांव के ही रामकिशन ने बिजली चलित 15 हजार रुपए की लागत की घंटी प्रदान की। इस अवसर पर सरपंच मानसिंह रेबारी, समाजसेवी साजिद अली, कमल बाजाड़, रामकुमार, किशोर सिंह, अशोक कुमार, रतन सिंह, मनोज सिंह, सूबे सिंह आदि उपस्थित थे।
बेसहारा पशुओं से मिलेगी निजात, लीलकी बीहड़ के पास बनेगी गौशाला
चूरू. जिले के सादुलपुर कस्बा क्षेत्र के लोगों को आने वाले दिनों में बेसहारा पशुओं से काफी राहत मिलेगी। इस समस्या से किसानों को निजात दिलाने के लिए गौशाला का निर्माण होगा, जिसका शिलान्यास 19 फरवरी को होगा। गौशाला अध्यक्ष बलवान चाहर, संरक्षक दलीप लोटासरा, सेवादार राजेश थाकण बिरमी, तुलछाराम सिहाग व जगदीश जाखड़ ने बताया कि गौशाला निर्माण के लिए 18 बीघा जमीन का क्रय कर लिया गया है। संत परमेश्वरानंद महाराज के सानिध्य में होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग होंगे। उन्होंने बताया कि गौशाला निर्माण से आस-पास से सटे करीब 15 गांवों के किसानों को राहत मिलेगी। निर्माणाधीन गौशाला में करीब एक हजार गौवंशों को रखा जा सकेगा। साथ ही इसमें नस्ल सुधार कार्य भी किया जाएगा। वहीं पशुओं के इलाज के लिए पशु चिकित्सक की सेवा उपलब्ध रहेगी।
Published on:
04 Feb 2022 05:10 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
