22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बादलों ने सूरज को घेरा, छन-छन कर धरती पर आई सूरज की किरणें

चूरू. जिले में शीतलहर के कारण सर्दी का सितम जारी है। गत दिनों बारिश के बाद से सर्दी का असर तेज हो गया है। सोमवार सुबह कुछ समय के लिए धूप खिली, तो लोग छतों व खुले स्थान पर आए, लेकिन बाद में बादल हो जाने से धूप का आनंद नहीं ले सके।

1 minute read
Google source verification

चूरू

image

Vijay

Jan 25, 2022

बादलों ने सूरज को घेरा, छन-छन कर धरती पर आई सूरज की किरणें

बादलों ने सूरज को घेरा, छन-छन कर धरती पर आई सूरज की किरणें

चूरू. जिले में शीतलहर के कारण सर्दी का सितम जारी है। गत दिनों बारिश के बाद से सर्दी का असर तेज हो गया है। सोमवार सुबह कुछ समय के लिए धूप खिली, तो लोग छतों व खुले स्थान पर आए, लेकिन बाद में बादल हो जाने से धूप का आनंद नहीं ले सके। इधर बारिश के कारण खेतों में खड़ी रबी की फसल को जीवनदान मिल गया है। इधर गत दिनों हुई बारिश के कारण अब फसलों को पानी देने की जरूरत नहीं रेगी। रबी की फसल के लिए ये बारिश अमृत के समान है। इधर, मौसम के यूटर्न के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आया। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम १६.० और न्यूनतम तापमान ७.० डिग्री सैल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
सांखू फोर्ट. क्षेत्र में सोमवार को दिनभर बादल और सूरज के बीच आंख मिचौनी का खेल चला। सुबह चली शीतलहर के चलते लोगों की दिनचर्या देरी शुरू हुई। लोग अलाव से तापते नजर आए।
सादुलपुर. क्षेेत्र में मौसम का मिज़ाज बदला रहा, दिनभर बादल-से छाए रहे। जिसके कारण सर्दी पहले की तरह बरकरार रही। सर्द हवा चलने से लोगों के कार्य प्रभावित हुए। सुबह से ही आसमान में हल्का कोहरा तथा दिनभर बादल छाए रहने से सर्दी का अहसास रहा। दोपहर को सूर्य देवता के दर्शन हुए, जिसके बाद लोगो को सर्दी से थोड़ी राहत मिली लोगो ने अलाव का भी सहारा लिया।बदले मौसम के मिजाज के कारण मौसमी बीमरियों का प्रकोप बढने लगा है। वहीं घर-घर में सर्दी, बुखार एवं वायरल से लोग पीड़ि़त हैं। चिकित्सकों का कहना है कि बदलते मौसम में किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतें तथा विशेष रूप से बुजुर्गों एवं बच्चों का ख्याल रखें।
सुजानगढ़. लगातार एक पखवाड़े से पड़ रही कड़ाके की सर्दी से मामूली राहत मिली है। सूर्य देवता ने सुबह जल्द ही दर्शन दे दिए। आमजन ने धूप का सेवन किया।