15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएमएचओ ने किया निरीक्षण: नदारद मिले चिकित्सा अधिकारी

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने सुजानगढ़ में नवनिर्मित एमसीएच ङ्क्षवग व राजियासर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राजियासर पीएचसी पर चिकित्सा अधिकारी बिना सूचना अनुपस्थित मिले। इस पर चिकित्सा अधिकारी को सीएमएचओ कार्यालय में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने तथा उपस्थिति देने के निर्देश दिए।

2 min read
Google source verification
सीएमएचओ ने किया निरीक्षण: नदारद मिले चिकित्सा अधिकारी

सीएमएचओ ने किया निरीक्षण: नदारद मिले चिकित्सा अधिकारी

चूरू. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने सुजानगढ़ में नवनिर्मित एमसीएच ङ्क्षवग व राजियासर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राजियासर पीएचसी पर चिकित्सा अधिकारी बिना सूचना अनुपस्थित मिले। इस पर चिकित्सा अधिकारी को सीएमएचओ कार्यालय में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने तथा उपस्थिति देने के निर्देश दिए। सीएमएचओ ने सुजानगढ़ में कुछ समय पहले शुरू किए गए एमसीएच ङ्क्षवग का निरीक्षण किया और वहां निर्माण कार्य के बाद आ रही परेशानी के बारे में भी जानकारी ली। शर्मा ने बरसात के समय पर निर्माणाधीन छत से पानी टपकने वाले स्थान का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सुजानगढ़ उप जिला चिकित्सालय के पीएमओ को छत से पानी टपकने की समस्या के समाधान के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग को सूचना देकर कार्य करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने एमसीएच ङ्क्षवग लैबर वार्ड में अलग से स्टाफ लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिका की जांच की।
सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने लैबर वार्ड, टीकाकरण कक्ष, प्रसुति वार्ड, व स्टाफ कक्षों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने स्टाफ से बातचीत कर मरीजों को चिकित्सा सुविधा समय पर व सुलभ उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्मिकों को समय पर ड्यूटी पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए।

सामाजिक अंकेक्षण की समस्याओं पर चर्चा
चूरू. जिले में सामाजिक अंकेक्षण कार्य से जुड़े ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों की बैठक शुक्रवार को अग्रसेन नगर स्थित निजी शिक्षण संस्थान में सूचना एवं रोजगार अभियान जयपुर द्वारा प्रायोजित की गई। लालचन्द रैगर लोकपाल ने सामाजिक अंकेक्षण में आने वाली समस्याओं पर जानकारी हासिल की। ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों ने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण करने के बाद रिपोर्ट नरेगा की साईड़ पर अपलोड़ करने के लिए आईडी एवं पासवर्ड नहीं मिले। इससे परेशानी आ रही है। लगभग 6 माह से बीआरपी एवं वीआरपी को मानदेय की राशि का भुगतान नहीं किया। नियमानुसार सामाजिक अंकेक्षण के दौरान 120 रुपए भोजन व्यवस्था का भी प्रावधान है, नहीं मिल रहा। बैठक के दौरान जिला कार्यकर्ता इश्वरङ्क्षसह ने वार्षिक पेंशन सत्यापन पर ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों को जानकारी दी।