29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलक्टर ने डीबी अस्पताल में जानी निशुल्क दवा व जांच योजना की हकीकत

कार्यभार संभालने के बाद जिला कलक्टर संदेश नायक ने मंगलवार को पहली बार मेडिकल कॉलेज से सम्बद्घ राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल का जायजा लिया

less than 1 minute read
Google source verification
churu health news

कलक्टर ने डीबी अस्पताल में जानी निशुल्क दवा व जांच योजना की हकीकत

चूरू.

कार्यभार संभालने के बाद जिला कलक्टर संदेश नायक ने मंगलवार को पहली बार मेडिकल कॉलेज से सम्बद्घ राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मरीजों से मुख्यमंत्री निशुल्क दवा व जांच योजना की बारे में जानकारी ली।


जिला कलक्टर ने ओपीडी और स्वाइन फ्लू वार्ड सहित ब्लड बैंक, एनसीडी क्लीनिन, ट्रोमा वार्ड, आईसीयू, दवा काउन्टर तथा मातृ एवं शिशु अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान कलक्टर नायक ने मरीजों व उनके परिजनों से मुलाकात कर व्यवस्थाओं व सुविधाओं को जाना। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में चिकित्सकों व अन्य स्टाफ की कमी, साफ सफाई का अभाव तथा अनुपयोगी हो रही इको-काॢडयोग्राफी व टीएमटी मशीनें जैसी प्रमुख समस्याएं सामने आयी। अस्पताल में फ्री मेडिसिन और जांच योजना को लेकर कलक्टर ने संतुष्टि जतायी।

उन्होंने कहा कि बैठक लेने से पहले अस्पातल का देखा है। अब जो भी समस्याएं हैं उसके सुधार के लिए शीघ्र ही प्रयास किए जाएंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि 23 जनवरी को मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की मीटिंग में इन सभी मुुद्दों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन्फ्रास्टक्चर की कमी के कारण रोगियों को पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिसके लिए मीटिंग में इन मुुद्दों को प्रमुखता से लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगे जरूरी हुआ तो औचक निरीक्षण भी करेंगे तथा व्यवस्थाओं को दुरूस्त करेंगे। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्वेता कोचर, अधीक्षक डा. जेएन खत्री व डा. एफएच गौरी सहित चिकित्सा अधिकारी मौजूद थे।

Story Loader