27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Udaipur Massacre- घटना की चारों तरफ निंदा, जिले में इन स्थानों पर बंद रहेंगे बाजार

चूरू. उदयपुर हत्याकांड के विरोध में विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल की ओर से सादुलपुर बाजार बंद रखने का आह्वान किया गया है। इस मौके पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। संगठन के प्रवीण सरदारपुरा व गोपाल जोशी ने बताया कि घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की ओर से आयोजित कार्यक्रम का संयुक्त व्यापार मंडल कृषि उपज मंडी समिति ने भी समर्थन किया है। इसके चलते शहर का संपूर्ण बाजार बंद रखा जाएगा।

2 min read
Google source verification

चूरू

image

Vijay

Jul 01, 2022

घटना की चारों तरफ निंदा, जिले में इन स्थानों पर बंद रहेंगे बाजार

घटना की चारों तरफ निंदा, जिले में इन स्थानों पर बंद रहेंगे बाजार

विरोध: दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग
उदयपुर की घटना को लेकर किया विरोध: बंद रहा रतननगर कस्बा
सुजानगढ़. एसडीएम को ज्ञापन सौपता परिषद का शिष्टमंडल।
चूरू. उदयपुर हत्याकांड के विरोध में विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल की ओर से सादुलपुर बाजार बंद रखने का आह्वान किया गया है। इस मौके पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। संगठन के प्रवीण सरदारपुरा व गोपाल जोशी ने बताया कि घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की ओर से आयोजित कार्यक्रम का संयुक्त व्यापार मंडल कृषि उपज मंडी समिति ने भी समर्थन किया है। इसके चलते शहर का संपूर्ण बाजार बंद रखा जाएगा।
सरदारशहर. उदयपुर में हुई घटना के बाद जहां देशभर में घटना की निंदा करते हुए अनेक संगठनों द्वारा विरोध किया जा रहा है। वहीं सरदारशहर में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कल शुक्रवार को सरदारशहर बंद का आह्वान किया है। युवा नेता मदन ओझा ने गुरुवार शाम को बताया कि उदयपुर की घटना ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया है। इसी कड़ी में सरदारशहर में भी विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने आह्वान करते हुए कल शुक्रवार को बाजार बंद का निर्णय लिया है। उसी के तहत सरदारशहर में बाजार बंद करवाकर अनेक संगठन अपना विरोध दर्ज करवाएंगे।
सुजानगढ़. उदयपुर के व्यापारी कन्हैयालाल टेलर की आंतकवादियों की ओर से की गई विभित्स हत्या को लेकर शुक्रवार को सुजानगढ़ का बाजार बंद रहेगा। यह जानकारी विभिन्न व्यापारिक संगठनों व हिंदू समाज की ओर से गुरुवार को एसडीएम मूलचंद लूनिया को सौंपे गए पत्र में दी है। पत्र में किराना मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन महेश्वरी सुजानगढ़ व्यापार संघ के चंद्र प्रकाश शर्मा, चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रेम प्रकाश, खाद्य किराना व्यापार संघ के सुरेश अरोड़ा ,कपड़ा व्यापार संघ के मुरारीलाल शराफ व हिंदू समाज के अध्यक्ष विजय चौहान के हस्ताक्षर हैं।


भडकाऊ पोस्ट डालने पर दो गिरफ्तार
चूरू. उदयपुर में हत्याकांड के बाद पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर पुलिस की विशेष नजर बनी हुई है, भालेरी पुलिस ने सोशल मीडिया पर भडकाऊ पोस्ट डालने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया पर भडकाऊ पोस्ट डालने पर ईमरान अली व्यापारी निवासी गलगटी व डालमाण निवासी सीताराम जाट को गिरफ्तार किया गया। एसपी दिगंत आनंद ने लोगों को बिना सोचे-समझे पोस्ट नहीं डालने की बात कही है। उन्होंने कहा कि गलत पोस्ट करने वाले को जेल की हवा खानी पड़ सकती है। आमजन से कानून व्यवस्था में सहयोग करने की बात कही है। गौरतलब है कि उदयपुर की घटना के बाद जिले की पुलिस अलर्ट मोड पर काम कर रही है। सोशल मीडिया पर पैनी नजर है।