
churu
सीआरपीएफ में पदस्थापित महिला कांस्टेबल ने कपटपूर्वक गलत जानकारी देकर विवाह करने एवं छह साल तक देह शोषण करने तथा कमांडो कोर्स करवाने के बहाने से दो बार गर्भपात करवाने का आरोप लगाकर एक कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
थानाधिकारी अनिल बिश्नोई ने बताया कि न्यायालय से प्राप्त इस्तगासे के आधार पर सादुलपुर के गांव बास मुंदी निवासी हाल सीआरपीएफ अजमेर में तैनात महिला कांस्टेबल ने सादुलपुर के गांव सरदारपुरा निवासी कांस्टेबल मनवीर के खिलाफ दर्ज मामले में बताया कि आरोपित सीआरपीएफ में पदस्थापित है। दोनों एक ही तहसील क्षेत्र के होने से जान-पहचान हो गई। आरोपित ने गौत्र छिपाकर 2011 को शादी कर ली। विवाह के बाद आरोपित ने सादुलपुर के वार्ड 25 में 2012 तक रखा। इसके पश्चात मार्च व अप्रेल 2012 तक दिल्ली एवं मई 2012 से दिसंबर 2016 तक सीआरपीएफ बटालियन के पास किराए के मकान में रखा। एक जनवरी 2017 से आरोपित ने उसके नाम से सीआरपीएफ क्वाटर संख्या 175 में अजमेर में रखा।
आरोप लगाया कि आरोपित 22 अप्रेल 2017 को छुट्टी लेकर गांव सरदारपुरा आया। तब पता चला कि आरोपित 16 मई 2017 को किसी दूसरी लड़की से विवाह कर रहा है। जिसकी शिकायत की तो आरोपित ने कहा कि वह जाखड़ गोत्र का नहीं है, पूनिया है। परिवादी ने आरोप लगाया कि कांस्टेबल ने लगातार छह साल तक देह शोषण किया। 2014 व 15 में दो बार गर्भपात कपटपूर्वक कमांडो कोर्स करवाने के नाम से करवाया। इसके अलावा धोखे में रखकर उसके वेतन पर चार लाख रुपए का ऋण लेकर उसका प्लॉट खरीदकर अपने नाम करवा लिया।
Published on:
09 May 2017 11:24 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
