25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटी बेल्जियम में दिखाएगी अपना हुनर, मां बनी प्रशिक्षक

कस्बे की बेटी प्रियंका पारीक अब बेल्जियम में अपने खेल का हुनर दिखाएगी। इण्डिया टीम में शामिल पारीक 19 से 23 अप्रेल तक बेल्जियम में होने वाले आईटीटीएफ वल्र्ड जूनियर एण्ड कैडेट ओपन कम्पीटिशन में भाग लेंगी।

less than 1 minute read
Google source verification

priyanka pareek

कस्बे की बेटी प्रियंका पारीक अब बेल्जियम में अपने खेल का हुनर दिखाएगी। इण्डिया टीम में शामिल पारीक 19 से 23 अप्रेल तक बेल्जियम में होने वाले आईटीटीएफ वल्र्ड जूनियर एण्ड कैडेट ओपन कम्पीटिशन में भाग लेंगी। यही नहीं प्रियंका की मां सुमन पारीक प्रतियोगिता में टीम इण्डिया के प्रशिक्षक के रूप में बेल्जियम जाएंगी।

रतनगढ़ निवासी भारतीय खेल प्राधिकरण के टेबल टेनिस प्रशिक्षक सत्यनारायण पारीक की पुत्री प्रियंका वर्तमान में राजस्थान की एकमात्र राष्ट्रीय वरीयता प्राप्त खिलाड़ी है। वर्ष 2016-17 में भारतीय टेबल टेनिस संघ की वरीयता सूची के अनुसार जूनियर बालिका वर्ग में भारत की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त प्रियंका तीन माह से लगातार विभिन्न राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविरों में अपने कौशल के दम पर चयनित हुर्ई है।

वह भारतीय जूनियर बालिका वर्ग में टीम स्पर्धा के साथ एकल व युगल स्पर्धा में भी भारतीय चुनौती पेश करेगी। स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के जयपुर केंद्र में नियुक्त वरिष्ठ टेबल टेनिस की प्रशिक्षक सुमन पारीक को उनके राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविरों में दिए प्रशिक्षणों और अनुभव के आधार पर बेल्जियम में खेलने वाली भारतीय जूनियर टीम की प्रशिक्षक के रूप में नियुक्त किया है।

ये भी पढ़ें

image