
churu crime news: कुंड में मिली युवक की लाश, पुलिस पहुंची
चूरू. जिले के रतनगढ़ कस्बा िस्थत गांव लधासर में एक युवक की कुंड में डूबने से मौत हो गई। मृतक के चाचा पर्वतसिंह निवासी लधासर ने रिपोर्ट में बताया कि उसका भतीजा मोनुसिंह (25) पुत्र रामकुमार सिंह गांव के पास खेत में ढाणी बनाकर रहता था। सोमवार सुबह करीब 5 बजे मोनुसिंह खेत में बने कुंड से पानी निकाल रहा था, अचानक पैर फिसल गया और वह कुंड में गिर गया। डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पर्वतसिंह की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवकर शव परिजनों के सौंप दिया।
ट्रांसफार्मर चोरी कर ले गए
सादुलपुर. हमीरवास थाना अंतर्गत एक गांव में चोरों ने विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी की घटना को अंजाम दिया। थानाधिकारी राधेश्याम ने बताया कि लोकेश कुमार मीणा कनिष्ट अभियंता ने मामला दर्ज करवाकर बताया कि 30 जनवरी को सुबह 11 केवी फीडर ठिमाउ पर कार्यरत तकनीकी कर्मचारी मुकेश ने सूचना दी कि गांव ठिमाऊ छोटी के सरकारी स्कूल के पास डीपी पर लगा ट्रांसफार्मर गायब है। सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुंचकर मौका निरीक्षण किया। दर्ज मामले में बताया कि उक्त ट्रांसफार्मर को रविवार रात्रि को चोरी कर ले गए।
जांगीड़ दंपती को दी श्रद्धांजलि
चूरू. शहर में नई सड़क स्थित पंचवटी परिसर में दिवंगत प्रो. आईआर जांगिड़ व उनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय विमला देवी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष नीरज रोलीवाल ने उनके व्यक्तित्व के बारे में बताया। बजरंगलाल जांगिड़ व दीपक जांगिड़ ने सभी का आभार जताया। श्रद्धांजलि सभा में मोहनलाल गढ़वाल, गौरव शर्मा, कामाख्या प्रसाद अग्रवाल, शकील अहमद, अभिषेक जोशी आदि मौजूद थे।
Published on:
31 Jan 2023 12:26 pm

बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
