
db hospital news
चूरू.
मेडिकल कॉलेज से जुड़े राजकीय डेडराज भरतिया चिकित्सालय में शुक्रवार को पहली बार दूरबीन से किए गए तीन जटिल ऑपरेशनों को लाइव दिखाया गया। ऑपरेशन थिएटर के बगल हाल में लगी एक बड़ी टीवी को ऑपरेशन थिएटर में लगे कैमरों से कनेक्ट कर तीनों ऑपरेशनों को लाइव दिखाया गया। यह संभव हुआ सर्जरी कार्यशाला से। उक्त सर्जरी कार्यशाला का आयोजन मेडिकल कॉलेज चूरू व फोर्टीस हॉस्पिटल जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
हर्निया व पित्त की थैली के दो ऑपरेशन किए
मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. गजेन्द्र सक्सेना ने बताया कि एक 67 वर्षीय व्यक्ति के 25 साल से हर्निया की बीमारी थी। ब्लड प्रेशर भी सामान्य नहीं था लेकिन सर्जनों व एनेस्थीसिया डाक्टरों की टीम ने जोखिम उठाते हुए ऑपरेशन शुरू किया। करीब ४५ मिनट तक चले ऑपरेशन के बाद सर्जरी सफल हो गई। ऑपरेशन के प्रत्येक पहलू को बारीकी से किया गया और उसे टीवी पर लाइव दिखाया गया। इसके अलावा ३५ वर्षीय व २५ वर्षीय दो युवतियों की पित्त की थैली में पथरी थी। दोनों के ऑपरेशन दूरबीन से किए गए और लाइव दिखाया गया। दोनों में करीब एक घंटे लगे। फोर्टीस से आए गैस्ट्रो सर्जन डा. कपिलेश्वर (एमसीएच) की इसमें मुख्य भूमिका रही। उन्होंने ऑपरेशन के दौरान हर गतिविधि को बारीकी से टीम में शामिल डाक्टरों को बताया। उन्होंने बताया कि ऐसी कार्यशाला से यहां से जूनियर सर्जनों को काफी खुछ सीखने को मिलेगा। इससे कार्यशैली में निखार आता है। सहा. प्रो. सर्जन जेपी चौधरी ने बताया कि भरतिया अस्पताल में पहली बार दूरबीन से एक साथ तीन ऑपरेशन किए गए। उन्होंने बताया कि दोनों तरफ हार्निया व ऑपरेशन के बाद दुबारा हॉर्निया की बीमारी होने पर दूरबीन से ऑपरेशन कराना काफी कारगर साबित होता है। अब भरतिया अस्पताल में दूरबीन से नियमित ऑपरेशन किए जाएंगे।
इस टीम ने दिया पूरी कार्यशाला को अंजाम
डा. सक्सेना ने बताया कि टीम में सर्जन डा. शंकरसिंह गौड़, डा. महेन्द्र खीचड़, डा. संदीप अग्रवाल, डा. बजरंग शर्मा, डा. मुकुल धाभाई, डा. रामनिवास ढूकिया, फोर्टीस के डा. राजेश, एनेस्थीसिया टीम में डा. दीपक चौधरी, डा. जगदीश, डा. दिनेश सहारण शामिल थे। इसी प्रकार नर्सिंग स्टाफ में लिली कुट्टी, प्रभुसिंह, देवीदान, मधु, अनीता, गजेन्द्र, वार्ड ब्वाय मनराज, गफ्फार, धनराज शामिल थे। इस दौरान, डीबीएचक कार्यवाहक अधीक्षक डा. एफएच गौरी, फोर्टीस के सहायक प्रबंधक सचिन सिंह, सहायक प्रबंधक मार्केटिंग विजय कुमार सेन आदि मौजूद थे। उक्त कार्यशाला को चूरू पत्रिका के फेसबुक पेज पर भी लाइव किया गया है। कोई भी व्यक्ति इसे अपनी फेसबुक आईडी पर शेयर कर देख सकता है।
Published on:
19 May 2018 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
