26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

churu Couple: दीदी के देवर से हुआ प्यार, जीजा- दीदी से जान का खतरा

एक शादी समारोह के दौरान उसकी मुलाकात दीदी के देवर गांव मलवास के 22 वर्षीय संपत सिंह के साथ हुई थी। इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और फिर वह एक दूसरे को प्यार करने लगे दोनों ने शादी करने का फैसला लिया।

less than 1 minute read
Google source verification

चूरू

image

manish mishra

Oct 17, 2022

churu Couple: दीदी के देवर से हुआ प्यार, जीजा- दीदी से जान का खतरा

churu Couple: दीदी के देवर से हुआ प्यार, जीजा- दीदी से जान का खतरा

चूरू. गांव इंद्रपुरा की युवती ने मलवास के युवक से लव मैरिज कर ली। परिजनों से मिली धमकी के बाद दोनों सोमवार को एसपी दफ्तर पहुंचे और सुरक्षा के लिए गुहार लगाई। गांव इंदरपुरा की 21 वर्षीय प्रियंका ने बताया की इस वर्ष अप्रैल में एक शादी समारोह के दौरान उसकी मुलाकात दीदी के देवर गांव मलवास के 22 वर्षीय संपत सिंह के साथ हुई थी। इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और फिर वह एक दूसरे को प्यार करने लगे दोनों ने शादी करने का फैसला लिया।

अपने रिश्ते के बारे में परिजनों को बताया, लेकिन परिजनों ने इस रिश्ते से इंकार कर दिया। 13 अक्टूबर 2022 को दोनों ने अपना घर छोड़ दिया और नोहर में जाकर एक मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद जब परिजनों को बताई तो लड़की के जीजा और दीदी उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इसके बाद दोनों एसपी दफ्तर पहुंचे और सुरक्षा की गुहार लगाई। प्रियंका सेकंड ईयर की छात्रा है जबकि संपत सिंह सातवीं क्लास पढा हुआ है।

मैं भी हूं बाल सरपंच कार्यक्रम
सरदारशहर. भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार की ओर से ग्राम पंचायत रंगाईसर में मैं भी हूं बाल सरपंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दुलाराम मेघवाल, पंचायत पंचायत समिति सदस्य मोहनराम बाना वार्ड पंच रामसिंह शेखावत का स्वागत किया गया। सभी छात्र छात्राओं को पंचायत चुनाव व सरपंच के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सरपंच चुनाव में खड़े होकर चुनाव में वोट मांगना, पंचायत के विकास कार्य के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का उद्देश्य मैं भी हूं बाल सरपंच विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सरपंच पद के बाल सरपंच प्रत्याशी को मतदान किया।