चूरू. बीदासर. गांव दूंकर के ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शनिवार को उपखण्ड अधिकारी श्योराम वर्मा की अध्यक्षता में पुलिस पब्लिक पंचायत का आयोजन किया गया। पुलिस पब्लिक पंचायत में पुलिस उपाधीक्षक प्रहलाद राय ने ग्रामीणों को अपराध निवारण, महिलाओं संबंधित अपराध, भूमि संबंधी अपराध, साइबर अपराध की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि युवाओं में नशे की प्रवृत्ति से अपराध बढ़ रहे है। युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए। नशा परिवार व गांव के लिए हानिकारक है।
दूंकर गांव में पुलिस पब्लिक पंचायत का शुभारम्भ
गुप्त सूचनाएं पुलिस तक पहुचाने में मदद करे- प्रहलाद राय
चूरू. बीदासर. गांव दूंकर के ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शनिवार को उपखण्ड अधिकारी श्योराम वर्मा की अध्यक्षता में पुलिस पब्लिक पंचायत का आयोजन किया गया। पुलिस पब्लिक पंचायत में पुलिस उपाधीक्षक प्रहलाद राय ने ग्रामीणों को अपराध निवारण, महिलाओं संबंधित अपराध, भूमि संबंधी अपराध, साइबर अपराध की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि युवाओं में नशे की प्रवृत्ति से अपराध बढ़ रहे है। युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए। नशा परिवार व गांव के लिए हानिकारक है। उन्होंने ग्रामीणों को साइबर अपराध की जानकारी दी और कहा कि इंटरनेंट के युग में सकारात्मक व नकारात्मक दोनों प्रभाव होते है। मोबाइल चलाते समय किसी भी ङ्क्षलक को टच न करें। टच करने से मोबाइल चलाने वाला हैकर की चपेट में आ जाता है। सारी जानकारियां मिल जाने से बैंक खाते से सारी रकम निकाल ली जाती है। उन्होंने कहा कि गुप्त सूचनाएं पुलिस तक पहुंचाने में मदद करें ताकि अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। उपखण्ड अधिकारी श्योराम वर्मा ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार पुलिस ने अच्छी पहल की है। कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का हर संभव सहयोग करें। क्राइम की शुरुआत नशे से होती है। नशा नहीं करोगे तो अपराध भी नहीं होंगे। प्रधान संतोष मेघवाल ने कहा कि ग्रामीण जागरूक होंगे तभी सभी समस्याओं का समाधान होगा।
पुलिस अकेले कुछ नहीं कर सकती, उसमे आमजन का सहयोग जरूरी है। थानाधिकारी जगदीश ङ्क्षसह ने कहा कि सर्दी के मौसम मे चोरियों की रोकथाम के लिए ग्राम में सीसीटीवी कैमरा लगवाएं व रात्रि के समय में पहरा भी शुरू करें। उन्होंने पारिवारिक व छोटे मामले पंचायत स्तर पर ही सुलह करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में सरंपच ज्ञानू देवी भामू, ग्राम विकास अधिकारी मदनङ्क्षसह, पूर्व सरपंच कुशलनाथ, रामनिवास भामू आदि मौजूद थे।
पीडब्ल्यूडी ने बनानी शुरू की सड़क
साहवा. विधायक नरेन्द्र बुड़ानिया के हस्तक्षेप के बाद साहवा के वार्ड 5 में काफी लम्बे समय से बंद पड़ा रास्ता खोलने के लिए वहां पर पीडब्ल्यूडी ने सिमेंट सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया है। सहायक अभियन्ता पंचायत समिति तारानगर विनोदकुमार धायल ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा डाली गई सीवरेज लाइन डाले जाने से कस्बे में टूटी उक्त साहवा भालेरी सड़क पर डा. श्रवण स्वामी के घर से हाजी नबाब दीन के घर तक विकास पथ के निर्माण से सही हो गई थी, मगर इससे आगे पुराने पंचायत भवन से लेकर रामस्वरूप सोनी के घर तक करीब साढे 3 सौ मीटर की टूटी सड़क विकास पथ के दायरे में नहीं आने से इस शेष बची सड़क पर आने जाने का रास्ता बंद हो गया था। जिसे खुलवाने के लिए विधायक नरेन्द्र बुड़ानिया ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था। पीडब्ल्यूडी ने पुराने पंचायत भवन से रामस्वरूप सोनी के घर तक की टूटी सड़क पर सीमेंट सड़क बनानी शुरू कर दी है। पीडब्ल्यूडी उपखण्ड साहवा के सहायक अभियन्ता राज शेखर गोस्वामी ने बताया भालेरी से साहवा तक किए जाने वाले सड़क नवीनीकरण कार्य के तहत साहवा कस्बे में यह सड़क बनाई जा रही है। जिसे एक सप्ताह में पूरा करके यहां से आवागमन शुरू करवा दिया जाएगा। इस बंद रास्ते को खुलवाने के लिए विद्याधर पारीक ने कई बार उच्चाधिकारियों से मांग की थी।