
डेढ़ लाख रुपए का डोडा पोस्त
चूरू. पुलिस की ओर से मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दूधवाखारा पुलिस ने रेल्वे स्टेशन दूधवाखारा रोही सिरसली से डोढा पोस्त जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पंजाब नंबर की एक कार में डोडा पोस्त छिलका छिपाकर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने कार रोककर पूछताछ की तो वे संतोष जनक जवाब नहीं दे पाए। इस पर पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार में चालीस किलोग्राम डोडा पोस्त छिलका मिला। पुलिस ने मादक पदार्थ जब्त कर आरोपी गुरूजीवन उर्फ जीवन निवासी भुटाल कलां संगरूर पंजाब, गगनदीप ङ्क्षसह उर्फ गगी निवासी जटाणा कलां जिला मानसा, रूपेन्द्रजीत निवासी भुटाल खुर्द जिला संगरूर पंजाब, गुरप्रीत ङ्क्षसह निवासी जटाणा कलां मानसा पंजाब को गिरफ्तार कर कार में छुपाकर ले जाया जा रहा 40 किलोग्राम डोडा पोस्त छिलका जब्त कर लिया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दूधवाखारा थाने में दर्ज कर लिया। जब्त डोडा पोस्त छिलका का बाजार मूल्य डेढ़ लाख रुपए आंका जा रहा है। पूछताछ में सामने आया कि डोडा पोस्त छिलका कोलायत बीकानेर से पजांब ले जाया जा रहा था।
एक किलो अफीम के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
चूरू. सदर थाना पुलिस ने रविवार सुबह एनएच 52 पर एक कार से करीब 1 किलो अफीम के साथ 2 तस्करों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। कार को जब्त कर लिया गया है। तस्करों से पकड़ी गई अफीम का बाजार मूल्य डेढ़ लाख रुपए आंका गया है। थानाधिकारी सुभाषचंद्र ने बताया कि शनिवार रात नेशनल हाईवे 52 पर ढाढऱ टोल नाका के पास नाकाबंदी कर रखी थी। रविवार तड़के पंजाब नंबर की एक कार को रुकने का इशारा किया। कार ड्राइवर से पूछताछ करने पर वह घबरा गया पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें 2 पैकेट में 1 किलो 100 ग्राम अफीम मिली। पुलिस ने कार ड्राइवर मनप्रीत ङ्क्षसह निवासी मोगा (पंजाब) और हरङ्क्षवदर ङ्क्षसह को गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अफीम भीलवाड़ा से लाए थे और पंजाब लेकर जा रहे थे। मामले की जांच दूधवाखारा थानाधिकारी सुरेश कुमार कस्वां को सौंपी गई है। कार्रवाई करने वाली टीम में सदर थानाधिकारी सुभाषचन्द्र, कांस्टेबल नवीन कुमार सांगवान, सरजीत ङ्क्षसह और धर्मेंद्र शामिल थे।
Published on:
19 Sept 2022 10:46 am
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
