18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल विकास के लिए दानदाताओं ने दिए सवा लाख रुपए, बोले करते रहेंगे सहयोग

गांव सोनियासर उदयतरान के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 136 बालक बालिकाओ के नामांकन पर बुधवार को प्रवेशोत्सव मनाया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

bidasar churu

बीदासर . गांव सोनियासर उदयतरान के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 136 बालक बालिकाओ के नामांकन पर बुधवार को प्रवेशोत्सव मनाया गया। इस दौरान विद्यालय में रंग रोशन व फ र्नीचर के लिए गांव के तिलोक सिंह सोनियासर ने एक लाख, एक हजार रुपए तथा चार अभिभावकों ने 22000 रुपए विद्यालय के विकास के लिए प्रदान किए गए।

मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा उप निदेशक महेन्द्र चौधरी व विशिष्ठ अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी तेजपाल उपाध्याय, अति. जिला परियोजना समन्वयक बंजरग लाल सैनी, अति उप निदेशक शिवदास चारण थे। अध्यक्षता उप निदेशक (प्रारम्भिक) आशा तिवारी ने की। उप निदेशक आशा तिवारी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से विद्यालयों में नामांकन व ठहराव की समस्या का निस्तारण किया जा सकता है।

एडीपीसी बंजरग लाल सैनी ने कहा कि आगामी सत्र में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले प्रत्येक बालक बालिकाओं को 500 रुपए ईनाम दिया जाएगा। समारोह में नव प्रवेशित 136 बालक-बालिकाओं काअतिथियों ने तिलकार्चन किया। बीईईओ सुखदेवा राम प्रजापत ने अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय में सहयोग प्रदान करने वाले दानदाताओं का भी स्वागत किया गया। एबीईईओ रामदास मीणा, संस्था प्रधान पवन कुमारआदि उपस्थित थे। संचालन शमशेर भालू खां ने किया।

ये भी पढ़ें

image