
churu crime news
सादुलपुर.
शराब के पैसे नहीं देने के विरोध में एक बेटे ने अपनी मां पर ट्रैक्टर चढ़ाकर मारने का प्रयास किया। थानाधिकारी के मुताबिक बैरासर छोटा निवासी नत्थूराम की पत्नी रुकमादेवी ने सोमवार को रिपोर्ट दी कि उसका बेटा जयवीर आदतन शराबी है। उसकी पत्नी अपने पुत्र के साथ पीहर में रहती है। रविवार शाम को जयवीर ने शराब पीने के लिए सौ रुपए मांगे। मना करने पर उसने देख लेने की धमकी दी। शाम को वह घर के दरवाजे के पास चारपाई पर बैठी थी। तभी जयवीर तेज गति से ट्रैक्टर लेकर आया और उस पर चढ़ाकर मारने का प्रयास किया। इससे पीडि़ता को चोट लगी। शोर करने पर जयवीर भाग गया। परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मैला लगाकर 95 हजार रुपए उड़ाए
रतनगढ़
कस्बे में सोमवार सुबह दो युवक एक वृद्ध के कपड़ों पर मैला लगाकर ९५ हजार रुपए से भरा थैला उड़ा ले गए। पुलिस के मुताबिक गांव ठठावता निवासी वृद्ध सुगनाराम स्वामी ने सुबह रामचंद्र पार्क के पास स्थित एसबीआई बैंक शाखा में अपने खाते से ९५ हजार रुपए निकलवाकर थैले में डाल लिए। गांव जाने के लिए वह पैदल ही बस स्टैंड पहुंचकर बस में बैठ गया। यहां बस में एक सवारी ने कहा कि आपकी शर्ट के मैला लगा हुआ है।
वृद्ध शर्ट साफ करके वापस आकर बस में बैठ गया। बस में बैठे एक लड़के ने कहा कि तुम्हारी बनियान के भी मैला लगा हुआ है। वृद्ध वहीं शर्ट उतारने के बाद बनियान उतारने लगा तो युवक ने थैला उठाकर नीचे फेंक दिया। नीचे खड़े दूसरे युवक ने थैला उठाया और वहां से भाग गया। वृद्ध ने शोर मचाया और उसके पीछे दौड़ा। तो बस में बैठा दूसरा लड़का भी भाग गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
दो युवक गिरफ्तार
साहवा. कस्बे में पुलिस ने दो युवकों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर उनकी गाड़ी को जप्त कर। सीज कर दी। पुलिस के मुताबिक मलसीसर निवासी मुकेश मेघवाल व कलाना ताल निवासी संजय कुमार मेघवाल किसी बात को लेकर आपस मेें झगड़ रहे थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
Published on:
22 May 2018 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
