चूरू

दर्दनाक हादसा: ट्रक व जीप की भीषण टक्कर, पांच श्रद्धालुओं की मौत, 15 घायल

ट्रक व जीप की भीषण टक्कर में गुरुवार रात पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हादसे में 15 जने घायल हो गए। इनमें से सात की हालत गंभीर होने पर उन्हें यहां से रेफर किया गया है।

2 min read
Sep 07, 2023

सरदारशहर (चूरू)। ट्रक व जीप की भीषण टक्कर में गुरुवार रात पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हादसे में 15 जने घायल हो गए। इनमें से सात की हालत गंभीर होने पर उन्हें यहां से रेफर किया गया है। मृतक व घायल एक ही जीप में सवार थे। हादसा मेगा हाइवे पर भानीपुरा थाना इलाके के गांव सावर व साडासर के बीच हुआ। सूचना के बाद भानीपुरा पुलिस मौके पर पहुंची।

ग्रामीणों की मदद से हादसे के हताहतों को एंबुलेंस के जरिए राजकीय अस्पताल पहुंचाया। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए। श्रद्धालु जीप में फंस गए। पुलिस के मुताबिक हादसे में ढाणी राईकान राजासर पंवारान निवासी तीन महिलाओं व एक बच्ची सहित पांच जनों की मौत हो गई। ये लोग हनुमानगढ़ जिले के पल्लु कस्बे के निकट मौजूद बीरमसर धाम से दर्शन कर लौट रहे थे। पुलिस के मुताबिक सात जनों की स्थिति नाजुक होने के कारण उन्हें अन्यत्र रेफर किया गया है। सभी लोग एक ही परिवार के हैं।

मेगा हाइवे पर लगा जाम
घटना के बाद मेगा हाइवे पर दोनों ओर जाम लग गया। सडक के दोनों तरफ वाहनों की करीब एक किमी लंबी कतारें लग गई। पुलिस ने के्रन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को मौके से हटवाया। इसके बाद जाम खुलवा कर वाहनों को रवाना किया।

ये हुए घायल
पुलिस के मुताबिक हादसे में ढाणी राईका राजासर पंवारान निवासी कान्हा पुत्र देवीलाल, मोती पुत्र देवीलाल, पूजा पुत्री गौरीशंकर, राधे पुत्री गौरीशंकर, आइना पुत्री पुरखाराम, सरिता पुत्री निराणाराम, आरूषी पुत्री भागीताराम, राधा पुत्री लादूराम, राहुल पुत्र गौरीशंकर, संदीप पुत्र प्रेम, विमला गौरीशंकर, पुरखाराम पुत्री गोपाराम, दताराम, द्रोपती, मोडू घायल हो गए। पूजा, आइना, सरिता, आरूषी, राधा, दताराम व द्रोपदी की हालत नाजुक होने पर इन्हें अन्यत्र रेफर किया गया है।

Published on:
07 Sept 2023 09:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर