28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी बहन की डोली उठने से पहले उठी दो सगी बहनों की अर्थी, मातम में बदली शादी की खुशियां

Funeral of Two Sisters Before Marriage : घर में दो दिन बाद होने वाली बड़ी बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थी। रिश्तेदार घर में आए हुए थे। हर किसी चेहरे पर खुशी झलक रही थी। इसी बीच एक खबर से शादी की खुशियों के बीच मातम छा गया।

2 min read
Google source verification

चूरू

image

Naveen Parmuwal

Nov 19, 2019

बड़ी बहन की डोली उठने से पहले उठी दो सगी बहनों की अर्थी, मातम में बदली शादी की खुशियां

बड़ी बहन की डोली उठने से पहले उठी दो सगी बहनों की अर्थी, मातम में बदली शादी की खुशियां

चूरू।
Funeral of Two Sisters Before Marriage : घर में दो दिन बाद होने वाली बड़ी बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थी। रिश्तेदार घर में आए हुए थे। हर किसी चेहरे पर खुशी झलक रही थी। इसी बीच एक खबर से शादी की खुशियों के बीच मातम छा गया। राजलदेसर से शादी की खरीदारी करने बीकानेर ( Bikaner road accident ) गई दो सगी बहनों की सडक़ हादसे में मौत हो गई। जैसे ही सूचना मिली परिवार में कोहराम मच गया। आस-पास के लोगों ने परिजनों को ढांढ़स बंधाया। उनको देखकर लोगों की भी रुलाई फूट पड़ी। बीकानेर जिले के झंझेऊ गांव के पास सोमवार को हुए बस व ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत में दो सगी बहनों की दर्दनाक मौत हो गई। जैसे ही दोनों बहनों के शव घर पहुंचे तो कोहराम मच गया।

Read More :

बीकानेर सड़क हादसे ने फिर याद दिलाया वो दिल दहला देने वाला मंजर, जब दो टुकड़ों में बंट गई थी लोक परिवहन

दो दिन बाद थी बड़ी बहन की शादी ( Two sisters died in Road Accident )
दोनों मृतका की बड़ी बहन टिवंकल दाधीच की शादी थी 21 नवंबर शादी है। निवेदिता, काजल और अंजलि तीनों शादी की खरीदारी करने बीकानेर गर्ईं थीं। लेकिन बीच रास्ते ही सडक़ हादसे का शिकार हो गई। जिसमें निवेदिता व काजल की मौत हो गई। वहीं अन्य गंभीर घायल हो गए। पिता बंशीधर दाधीच की राजलदेसर कस्बे में पूजा सामग्री की दुकान है। इसके माध्यम से ही परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। घटना ने उनको पूरी तरह झकझोर दिया।


बस में परिवार के सात सदस्य थे सवार ( Bus Truck Collision in Bikaner )
शादी समारोह की तैयारियों को लेकर खरीदारी करने के बाद वापस लौटते समय बस में सात सदस्य सवार हुए थे। जिसमें बीकानेर निवासी बुआ मंजू मिश्रा, इनका बेटा ललित मिश्रा, निवेदिता, काजल, अंजलि, इनके चाचा धर्मेंन्द्र, चचेरी बहन प्रेक्षा बस में सवार थे।

Read More :

VIDEO: 8 श्रद्धालुओं की मौत का जिम्मेदार कौन ? हादसे में बाल-बाल बचे अंकुश ने बताया आंखों देखा हाल