
सुजानगढ़. ऐसी दिखती है मूंगफली की फसल में लगी गोजा लट।
मूंगफली की फसल में गोजा लट लगने से किसान चिन्तित
लट पर दवा का छिड़काव भी बेअसर, एक पखवाड़े में पीला गहो जाता है पौधा
चूरू. सुजानगढ़. क्षेत्र के किसानों का मूंगफली की फसल को लेकर संजोया सपना चकनाचूर होता नजर आ रहा है। अनेक गांवों में मूंगफली की फसल में गोजा नामक लट जो जमीन के अन्दर ही अन्दर मूंगफली की जड़ों को काट देती है। इससे शानदार दिखने वाला हरा मूंगफली का पौधा एक ही पखवाड़े में पीला हो जाता है। इस कारण एक बीघा में 8 से 10 kwintal होने का सपना देख रहे किसान निराश हो रहा है। क्षेत्र में कुछ ऐसे काश्तकार भी मिले जो सिर मुंडाते-ओले गिरे...की कहावत को चरितार्थ इस मायने में कर रहे है कि इसी वर्ष नया नलकूप खुदाकर मूंगफली की बुआई की। जिस पर 10 लाख रुपए खर्च हो गए लेकिन गोजा (लट) ने फसल को नुकसान पहुंचा दिया। एक रोग (लट) सिर्फ एक गांव तक सीमित नहीं आसपास के दर्जनो गांवों की स्थिति है। किसान बताते है कि गोजा (लट) को खत्म करने के लिए कृषि विभाग जो दवा(बताते है, लट पर उसका छिड़काव भी बेअसर हो रहा है। सुजानगढ़-बीदासर उपखण्ड के चार-पांच दर्जन गांवो में अभी मूंगफली की पैदावार है। किसान बताते है लगातार बादल रहने से यह गोजा रोग अधिक फैलता है, इस कारण किसी खेत में किसी खेत में पूरी तो किसी में आधी या कम फसल खराब हो गई है। जोगलसर गांव के एक काश्तकार के खेत में रोग (लट) का इस कदर प्रकोप हुआ कि काश्तकार ने खराब हुई मूंगफली फसल में अभी पशु छोड़ दिए है।
किसानों ने बताई परेशानी
26 बीघा खेत में बोई मूंगफली फसल को गोजा लट ने खराब कर दिया। एक माह पहले दवा छिड़काव किया लेकिन लट ज्यों की त्यों जमीन में है, पौधे को पीला कर दिया है।
रामलाल नायक, जोगलसर
क्षेत्र के अनेक गांवो में मूंगफली फसल को गोजा लगाने की जानकारी किसानो ने दी है। कृषि विभाग विशेषज्ञो को उचित कदम उठाकर किसानो को राहत देनी चाहिए।
विकास सारण, सरपंच कल्याणसर
40 बीघा में मूंगफली है, जड़ में गोजा लगने से फसल खराब हुई है। कृषि अधिकारियो को कहा है, सरकार को उचित उपाय करने चाहिए।
अमर ङ्क्षसह भोमिया, गोन्दुसर (उंटालड़)
Published on:
01 Sept 2022 12:22 pm

बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
