
Rajasthan Tarbandi Yojana: तारबन्दी योजना में चूरू जिले को इस बार 23 लाख मीटर के लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। इससे जिले के 5800 किसानों को तारबंदी योजना का लाभ मिल सकेगा। कृषि अधिकारी विजय पुरि ने बताया कि नीलगाय व आवारा पशुओं से फसलों को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए तारबन्दी योजना सरकार की ओर से शुरू की गई थी। इसका लाभ सभी श्रेणी के किसानों को प्राथमिकता से दिया जाएगा। व्यक्तिगत अथवा कृषक समूह में न्यूनतम 1.5 हैक्टेयर भूमि पर तारबन्दी योजना का लाभ किसानों को दिया गया। योजना में प्रावधान के अनुसार लघु एवं सीमान्त श्रेणी के किसानों को 48000 रुपए व सामान्य श्रेणी के किसानों को 400 रनिंग मीटर तारबन्दी करने पर 40 हजार रुपए के अनुदान से लाभान्वित किया जाएगा। तारबंदी योजना का लाभ लेने के इच्छुक किसान राज किसान पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : CM Gehlot देंगे थर्ड ग्रेड टीचर्स को तोहफा, ट्रांसफर लिस्ट की नई गाइडलाइन हुई तैयार
तारबंदी पर सब्सिडी का प्रावधान
तारबंदी योजना का लाभ लेने के इच्छुक किसान के पास 1.5 हेक्टेयर जमीन एक ही स्थान पर होनी आवश्यक है। किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। जिसमें 48 हजार रुपए तक का खर्च राजस्थान सरकार वहन करती है। किसान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : किसानों के लिए आई Good News
दूरी के नियम में बदलाव से सुविधा
दूरी के नियम में बदलाव करने से किसानों को काफी आसानी होगी। लघु एवं सीमांत किसान तारबंदी में 6 होरिजेंटल और 2 डायगोनल तार के स्थान पर 5 होरिजेंटल और 2 डायगोनल तार के हिसाब से अपने खेतों की तारबंदी कर सकते हैं।
Published on:
04 Jun 2023 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
