1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमान जन्मोत्सव : सिंदूरी कलर में रंगी बालाजी की ये नगरी, देखें तस्वीरें

Hanuman Janmotsav Salasar Balaji : देश के सिद्धपीठ में शुमार जिले के तीर्थ सालासर धाम सहित अंचल में चैत्र पूर्णिमा पर हनुमान जन्मोत्सव मंगलवार को श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। एक ओर सालासर धाम सिंदुरी कलर में रंगने के साथ लाल ध्वजाओं से अट गया है तो यहां देश के कौने से कौने से आ रहे लाखों श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर रहे है तो पूर्णिमा पर धोक लगाने के लिए आतुर हैं। दूसरी ओर अंचल के हनुमान मंदिरों में विशेष आयोजन किए जा रहे हैं। जन्मोत्सव पर थही और शेखावाटी अंचल में कही पर सुन्दरकाण्ड पाठ तो कही पर हनुमान चालीसा और रामचरित मानस का गान किया जा रहा हैँ। यहां चूरू के निकट श्योपुरा हनुमान मंदिर में सोमवार को रुद्राभिषेक से दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव महोत्सव का शुभारंभ हुआ।

2 min read
Google source verification

चूरू

image

Omprakash Dhaka

Apr 23, 2024

जिले के सबसे बड़े सालासर बालाजी र्तीथ सहित थळी और शेखावाटी की धरा अब हनुमान भक्ति में लीन है। चैत्र पूर्णिमा, पवनसुत हनुमान का अवतरण दिवस और मंगलवार दिवस के बने अद्भुत संयोग में जहां सालासर में आस्थावान बालाजी का दर्शन कर मनौतियों का नारीयल बांधेंगे तो कोई सवामणी और तो काई सुन्दरकाण्ड व हनुमान चालीसा गाकर अपने आराध्य को सुनाएंगे।

चूरू के हनुमानगढ़ी मंदिर, रेलवे बालाजी मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, सवाईसागर बालाजी धाम, चम्तकेश्वर बालाजी मंदिर, सब्जी मण्डी बालाजी मंदिर, सातड़ा कॉलोनी बालाजी मंदिर, संकटमोचन हनुमान मंदिर खासोली, सरदारशहर के इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर, रतनगढ़ के बालाजी मंदिर सहित सादुलपुर, तारानगर सहित गांवों के बालाजी मंदिरों में महोत्सव श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा और बालाजी के मंदिरों में श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर धोक देंगे। इसके अलावा अंचल में घर-घर में बालाजी महाराज की विशेष पूजा अर्चना घर परिवार के सदस्य सामूहिक रूप से करेंगे।


बड़ी खबरें

View All

चूरू

राजस्थान न्यूज़