
जिले के सबसे बड़े सालासर बालाजी र्तीथ सहित थळी और शेखावाटी की धरा अब हनुमान भक्ति में लीन है। चैत्र पूर्णिमा, पवनसुत हनुमान का अवतरण दिवस और मंगलवार दिवस के बने अद्भुत संयोग में जहां सालासर में आस्थावान बालाजी का दर्शन कर मनौतियों का नारीयल बांधेंगे तो कोई सवामणी और तो काई सुन्दरकाण्ड व हनुमान चालीसा गाकर अपने आराध्य को सुनाएंगे।

चूरू के हनुमानगढ़ी मंदिर, रेलवे बालाजी मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, सवाईसागर बालाजी धाम, चम्तकेश्वर बालाजी मंदिर, सब्जी मण्डी बालाजी मंदिर, सातड़ा कॉलोनी बालाजी मंदिर, संकटमोचन हनुमान मंदिर खासोली, सरदारशहर के इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर, रतनगढ़ के बालाजी मंदिर सहित सादुलपुर, तारानगर सहित गांवों के बालाजी मंदिरों में महोत्सव श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा और बालाजी के मंदिरों में श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर धोक देंगे। इसके अलावा अंचल में घर-घर में बालाजी महाराज की विशेष पूजा अर्चना घर परिवार के सदस्य सामूहिक रूप से करेंगे।