8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Rains: राजस्थान के इस जिले में जमकर बरसे बादल, पूरा शहर हुआ पानी-पानी, 5 जून तक बारिश का अलर्ट

Rajasthan Rains: मौसम विभाग के अनुसार 5 जून तक पश्चिमी विक्षोभ का असर बना रहेगा। इस दौरान कहीं-कहीं तेज मेघगर्जन, आंधी के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।

2 min read
Google source verification

चूरू

image

Kamal Mishra

Jun 03, 2025

Heavy Rain in Churu

तेज बारिश के बाद सड़कों पर भरा पानी ( फोटो- पत्रिका)

Rajasthan Rains:चूरू। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने से मंगलवार को सुजानगढ़ सहित जिलेभर में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया। सुबह से ही आसमान में काले बादलों का डेरा रहा और कुछ ही देर में तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। मौसम में आई इस तब्दीली से दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली।

मौसम विभाग के अनुसार 5 जून तक पश्चिमी विक्षोभ का असर बना रहेगा। इस दौरान कहीं-कहीं तेज मेघगर्जन, आंधी के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। उत्तर-पश्चिम भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवाओं के साथ बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी मिल रही है, जिससे बारिश का सिलसिला जारी है।

पूरा शहर हुआ पानी-पानी

मंगलवार सुबह हुई तेज बारिश से सुजानगढ़ शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह पानी भर गया। गांधी चौक क्षेत्र की एक दर्जन से ज्यादा दुकानों में पानी घुस गया। हालांकि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। शहर की मुख्य सड़कों और कॉलोनियों में घंटों तक जलभराव की स्थिति बनी रही। दो नंबर रेल फाटक, बाईपास रोड, नयाबास, नलिया बास व हरिजन बस्ती जैसे इलाकों में पानी जमा रहा।

तेज हवाओं के कारण जोधपुर डिस्कॉम के कई पोल टूट गए। कई स्थानों पर नालों के खुले चेम्बर बारिश के पानी में नजर नहीं आए, जिससे बाइक सवार गिर पड़े। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई।

किसानों में खुशी की लहर, बुआई की तैयारी शुरू

तेज बारिश से खेतों में नमी बनते ही किसानों के चेहरे खिल उठे। ग्रामीण इलाकों में किसान अब बुआई की तैयारियों में जुट गए हैं। मंगलवार को ही कई किसानों ने ट्रैक्टर वालों से बुआई के लिए बुकिंग कर ली। चाड़वास गांव के किसान प्रकोष्ठ सचिव भंवरलाल गोदारा ने बताया कि बुधवार से अधिकतर गांवों में बाजरे की बुआई की शुरुआत हो जाएगी। ग्रामीण मान्यता है कि ज्येष्ठ माह में बोया गया बाजरा अच्छी पैदावार देता है।

20 मिमी बारिश दर्ज

सुजानगढ़ के तहसील कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को क्षेत्र में औसतन 20 मिमी बारिश दर्ज की गई है। आसमान में दिनभर बादल छाए रहे और ठंडी हवाएं चलने से मौसम सुहावना बना रहा।

यह भी पढ़ें : मौसम विभाग का डबल अलर्ट, 13 जिलों में होगी बारिश, 40-60 KMPH की गति से चलेगी अंधड़, See Video