
चूरू । राजस्थान में रविवार को कार पलटने से भयावह हादसा होते-होते बच गया। मेहरासर चाचेरा गांव के पास मेगा हाइवे पर रविवार को शाम एक कार पलट गई जिसके कारण भजन गायिका लक्ष्मी मोदी घायल हो गई। सूत्रों के अनुसार भजन गायिका लक्ष्मी मोदी अपने पति मनोज मोदी के साथ सालासर से सरदारशहर आ रही थी।

मेहरासर गांव के पास अचानक सांड आ गया। जिसको बचाने के चक्कर में कार असंतुलित होकर पलट गई। जिसके कारण गायिका लक्ष्मी मोदी के मामूली चोटे आई है। यहां से गुजर रहे लोगों ने निजी वाहन से घायल मोदी को कस्बे के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्साकर्मियों ने उपचार शुरू किया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।