Seema-Sachin Like Love Story: सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी के बाद रहमान और महवशी की लव स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल हो रहे वीडियो में पाकिस्तानी युवती बुरखा पहने हुए और एक आदमी बैग पकडे हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल पाकिस्तान से महवशी नाम की युवती राजस्थान के चूरू में रह रहे युवक के लिए भारत पहुंच गई। युवक 2 बच्चों का पिता है और उसकी एक पत्नी भी है। मामला चुरू जिले के पीथिसर गांव का है। यहां पाकिस्तान से 25 साल की युवती रहमान नाम के युवक के लिए पहुंची जो कुवैत में काम करता है। महवीश चूरू पहुंची तो रहमान की पत्नी फरीदा ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और बताया कि युवती जासूस भी हो सकती है।