
सांसद व विधायक ने किया करोड़ों का विकास कायों का शिलान्यास
सादुलपुर. सांसद राहुल कस्वा ने राष्ट्रीय पर्व पर ग्रामीण क्षेत्रों में करोड़ों की लागत के विकास कार्यों का उद््घाटन किया। राआमावि ढ़ाणी मौजी गांव में सांसद ने ध्वजारोहण कर शिक्षकों को नैतिक शिक्षा को बढ़ावा देने पर बल दिया। इस मौके पर गांव ढ़ाणी मौजी में गौरव पथ, विद्यालय में प्रार्थना-स्थल पर बने इंटरलॉक खुर्रा निर्माण, चारदीवारी, उपस्वास्थ्य केंद्र एवं आईटी लैब का उद्घाटन किया। गांव जैतपुरा में मोक्षभूमि में चारदीवारी, जणाऊ खारी में चारदीवारी एवं प्रार्थना स्थल के लिए बना खुर्रा, गांव खबरपुरा में मोक्षभूमि की चारदीवारी, गांव ब्राह्मणों का बास में इंटरलॉक सड़क नवीनीकरण कार्य एवं गांव लीलावठी में खेल मैदान की चारदीवारी का उद्घाटन किया। वहीं लीलावठी गांव से खबरपुरा तक डामर सड़क का शिलान्यास किया। सरपंच बलवीरसिंह तेतरवाल ने आभार जताया। डा.प्रेमवीर सिंह गोदारा ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर सांसद कस्वा ने कहा कि विकास कार्यों में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केन्द व राज्य की सरकार प्रदेश व देश में खुशहाली लाना चाहती है। जनता के विश्वास पर खरा उतरना चाहती है। उन्होंने कहा कि जनता सरकार की ओर से चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। कस्वा ने कहा कि जनता होने वाले विकास कार्यों पर नजर रखें ताकि गुणवत्तापूर्ण कार्य हो सकेंगे।
किया लोकार्पण
सादुलपुर. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया की गौरव-यात्रा को लेकर गुरुवार को तारानगर के विधायक जयनारायण पूनिया ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया। पूनिया ने विभिन्न विकास कार्यों का भी उद्घाटन किया। पूनिया ने गांव ढ़ाणी कुम्हारान में दस लाख की लागत से बनी खेल मैदान की चारदीवारी एवं राउमावि खुड्डी में हॉल, गांव बुंगी में विकास कार्य एवं गांव कांजण में नवक्रमोन्नत राउमावि का लोकार्पण किया। बिरमी खालसा में आईसीटी लैब का उद्घाटन करते हुए ३१ लाख की लागत से बनने वाले तीन कक्षा-कक्ष का शिलान्यास किया। इस अवसर पर भाजपा नेता रतनसिंह राठौड़, भाजपा जिलाउपाध्क्ष महावीर पूनिया, जगदीश दाहिमा, जुगलसिंह शेखावत, भूपसिंह पूनिया, भंवरलाल पूनिया, विक्रम भाटी, एडवोकेट सुनील जांगिड़, रामकुमार सहारण आदि ने भी विचार व्यक्त किए। सरपंच कल्याणसिंह, राजू चाहर, सतवीर शर्मा, नीलम शर्मा, राजू खां मोडावासी ने कार्यक्रम में भागीदारी निभाई। विधायक पूनिया ने गांव दांतली में विधायक कोटे से विद्यालय में एक कमरा निर्माण करने की भी घोषणा की।
Published on:
17 Aug 2018 01:32 pm

बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
