26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चूरू

मिशन इंद्रधनुष 4.0 टीकाकरण अभियान का निरीक्षण

टीकाकरण अभियान की प्रगति की जानकारी ली।

Google source verification

चूरू

image

manish mishra

Feb 08, 2022

चूरू . प्रदेश में 2 वर्ष तक के नन्हे-मुन्नों को बीमारियों से बचाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुरू किए गए सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 टीकाकरण अभियान मंगलवार से शुरू किया। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने चूरू के नेहरू युवा केंद्र के पीछे स्थित वार्ड 25 के आंगनबाड़ी केन्द्र 17 द्वितीय पर टीकाकरण अभियान की प्रगति की जानकारी ली। जिला कलक्टर ने टीकाकरण केन्द्र पर बच्चे को दवा की खुराक भी पिलाई।

सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि इस दौरान जिला कलक्टर ने टीकाकरण से वंचित बच्चों के लाईन लिस्ट की भी जानकारी ली। इस अवसर पर एसडीएम राकेश सैनी, आरसीएचओ डॉ विश्वास मथुरिया, बीसीएमओ डॉ.जगदीश सिंह भाटी, डॉ सुमन धानिया व बीपीएम ओमप्रकाश प्रजापत, एएनएम संजु, आशा सहयोगिनी सुमन, विजयलक्ष्मी व पूनम मौजूद रही। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि अभियान का दूसरा चरण 7 से 13 मार्च तथा तीसरा चरण 04 अप्रेल से 10 अप्रेल तक संचालित किया जाएगा।