28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मूंगफली खरीद में गड़बड़ी, किसान बोले रूपए मांग रहा ठेकेदार

जिले में सबसे अधिक मूंगफली का उत्पादन करने वाले सरदारशहर उपखंड में क्रय विक्रय सहकारी समिति की ओर से छोटी सवाई के पास चल रही समर्थन मूल्य पर मूंगफली की खरीद में ठेकेदार पर किसानों ने गड़बड़ी का आरोप लगाया है। 15 फरवरी को मूंगफली तुलाई का अन्तिम दिन होने के कारण शाम को मूंगफली की तुलाई बन्द कर दी। जिसके कारण 1422 किसान मूंगफली तुलाई से वंचित रह गए।

2 min read
Google source verification
sardarshahar.jpg

चूरू. जिले में सबसे अधिक मूंगफली का उत्पादन करने वाले सरदारशहर उपखंड में क्रय विक्रय सहकारी समिति की ओर से छोटी सवाई के पास चल रही समर्थन मूल्य पर मूंगफली की खरीद में ठेकेदार पर किसानों ने गड़बड़ी का आरोप लगाया है। 15 फरवरी को मूंगफली तुलाई का अन्तिम दिन होने के कारण शाम को मूंगफली की तुलाई बन्द कर दी। जिसके कारण 1422 किसान मूंगफली तुलाई से वंचित रह गए। शुक्रवार को किसान नेता लालचंद मूंड की अगुवाई में किसानों ने थानाधिकारी मदनलाल बिश्रोई को ज्ञापन सौंप कर खरीद केन्द्र पर पड़ी मूंगफली व बाहर खड़े मूंगफली से लदे वाहनों की सुरक्षा की मांग की। किसानों ने बताया कि पहले खरीद केन्द्र में महज दो कांटे तुलाई के लगे हुए थे। जिसके कारण ठेकेदार की ओर से धीमी गति से तुलाई का कार्य किया जा रहा था। किसानों ने ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि जिन किसानों ने पैसे दिए उनकी मूंगफली की खरीद कर ली गई। जिसने पैसे नहीं दिए उसकी मूंगफली में कमियां बताकर टरकाया गया। इस अवसर पर किसान नानकराम, मांगीलाल, मुकेश, भगाराम, पूनमचंद, मामराज बेनीवाल, कालूराम सारण, चुन्नीलाल, रामप्रताप, आसाराम, रामकुमार, नाथूराम, कानाराम, राजेंद्र, राकेश, ओमप्रकाश, गणेशराम, बजरंग, मांगीलाल, प्रभुलाल हुड्डा, रामकरण आदि मौजूद रहे।

इतनों का हुआ था पंजीयन

किसानों ने बताया कि समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीद कोलेकर इलाके के कुल 1889 किसानों ने अपना पंजीयन करवाया था। जिसमें से महज 467 किसानों की मूंगफली की खरीद हो सकी। किसानों आरोप लगाया कि खरीद केन्द्र पर ठेकेदार की मनमानी व ढिलाई के चलते 1422 किसान समर्थन मूल्य पर अपनी उपज बेचने से वंचित रहे गए। गुरुवार को खरीद का अंतिम दिन होने के कारण ठेकेदार मौके से गायब हो गया। किसान उसे देर रात तक तलाशते रहे, मगर वह नहीं मिला।

किया प्रदर्शन, लगाया जाम

अपनी उपज बेचने आए सैंकड़ों किसानों की मूंगफली की तुलाई नहीं होने से उनमें आक्रोश पनप गया। इसके बाद किसानों ने गुरुवार देर रात्रि को बीकानेर - दिल्ली मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। इससे सडक के दोनों ओर वाहनों की कई किमी लंबी कतारें लग गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों से समझाइस कर जाम हटवाया।

ये है गड़बड़झाला

गांव सवाई छोटी के पास समर्थन मूल्य पर मूंगफली की तूलाई का कार्य हो रहा था। जिसकी अंतिम तिथि 15 फरवरी थी। इस दौरान सैकड़ों किसानों की मूंगफली तुलाई के नाम पर ठेकेदार ने पास में बने नोहरी में डलवा दिया था। इसके बाद ठेकेदार ने 18 किसानों को वारदाना देकर मूंगफली तूलाई कर दी। लेकिन उनकी विक्रय पर्ची नहीं काटी। कुछ किसानों को विक्रय पर्ची दी लेकिन तुलाई नहीं हुई है। 20 किसानों की मूंगफलीअंदर पड़ी है। जिसकी तुलाई नहीं हुई है। किसानों ने बताया कि मूंगफली तुलाई के इंतजार में 64 वाहन बाहर खड़े हैं। उपखंड अधिकारी हरि सिंह शेखावत ने किसानों को वापस खरीद केंद्र शुरू करने का आश्वासन दिया।

इनका कहना है :

किसानों की तुलाई नहीं होने पर अब 1 मार्च तक की तिथि बढाई गई है। बकाया किसानों की मूंगफली की तुलाई कर दी जाएगी। किसी भी किसान को समर्थन मूल्य पर मूंगफली बेचने से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।

प्रमोद कुमार शर्मा, मुख्य व्यवस्थापक, क्रय - विक्रय सहकारी समिति, सरदारशहर

ठेकेदार की ओर से अगर गड़बड़ी की गई है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। किसानों की उपज की तुलाई करने की एवज में रूपए मांगे गए है तो उसका अनुबंध रद्द कर दिया जाएगा।

लालचन्द छिरंग, अध्यक्ष, क्रय-विक्रय सहकारी समिति, सरदारशहर