19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज हवाओं के साथ खूब बरसे बदरा

पिछले कई दिनों से तेज गर्मी से लोग परेशान शहरवासियों के लिए शनिवार का दिन कुछ सुकुन देने वाला रहा। दोपहर बाद से ही बादलों ने सूरज को अपनी आगोश में ले लिया था।

less than 1 minute read
Google source verification
तेज हवाओं के साथ खूब बरसे बदरा

तेज हवाओं के साथ खूब बरसे बदरा,तेज हवाओं के साथ खूब बरसे बदरा,तेज हवाओं के साथ खूब बरसे बदरा

चूरू. पिछले कई दिनों से तेज गर्मी से लोग परेशान शहरवासियों के लिए शनिवार का दिन कुछ सुकुन देने वाला रहा। दोपहर बाद से ही बादलों ने सूरज को अपनी आगोश में ले लिया था। लुका-छिपी का खेल काफी देर तक चलता रहा। शाम चार बजे तेज हवाओं के साथ में कुछ देर हुई तेज बारिश के चलते लोगों ने गर्मी व उमस से कुछ राहत महसूस की।
सांखूफोर्ट. शनिवार को किसानों पर दोहरी मार हुई। दोपहर अचानक बदले मौसम के मिजाज के साथ सन्नाटे के साथ हुई बारिश ने धरती पुत्रों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। रुक-रुक हो रही बारिश से खरीफ की पछेती बोई गई फसलों में खासा नुकसान हो गया। वहीं तेज हवाओं से एकत्रित फसल भी खराब हो गई। किसान रोहताश डेरूवाल, मामराज प्रजापत, मातुराम, अमरसिंह ने बताया कि खेत बाजरा, मूंग व चुला की फसल की गई कटाई नुकसान हुआ है। तेज बारिश से मुख्य मार्गों में पानी एकत्रित होने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
मूंग व मोठ की फसलों को नुकसान

सादुलपुर ञ्च पत्रिका. गत दो दिन से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। शनिवार दोपहर बाद ग्रामीण क्षेत्र में बारिश हुई। इसके चलते खेतों में मोठ व मूंग की फ सलों को नुकसान हुआ है। निहालसिंह पूनिया तथा गांव नीमां निवासी सामाजिक कार्यकर्ता साजिद अली ने बताया कि लगभग एक घंटे तक जोरदार बारिश हुई। हमीरवास, जसवंतपुरा, नीमां, बास लालसिंह आदि गांवों मेंं फ सलों को नुकसान पहुंच गया। मोठ व मंूग की फसल अधिक खराब हो गई। वहीं शहर में मध्यम दर्जे की बारिश हुई। बारिश से पहले दिन में उमस से लोग परेषान रहे। साम को राहत मिल गई।