24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीप ने भेड़ों के झुंड को कुचला

बांय-भनीण सड़क पर एक अज्ञात जीप चालक ने सड़क पर भेड़ों के झुण्ड को कुचल दिया।

2 min read
Google source verification
churu accident news

churu photo

साहवा.

बांय-भनीण सड़क पर एक अज्ञात जीप चालक ने सड़क पर भेड़ों के झुण्ड को कुचल दिया। जिससे ४५ भेड़ों की मौत हो गई। घटना के बाद जीप चालक फरार हो गया। साहवा के थाना अधिकारी सुभाष ने बताया कि गांव रांगेड़ी के रूघाराम गोस्वामी ने रिपोर्ट दी कि बुधवार-गुरुवार की मध्य रात वह रेवड़ लेकर भनीण से लीलकी बीड़ जा रहा था। भनीण व बांय के बीच पहुंचा तो भनीण की तरफ से आई एक जीप चालक ने तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाते हुए सड़क किनारे चल रहे उसके रेवड़ की भेड़ों को कुचल दिया। इससे ४५ भेड़ की मौके पर ही मृत्यु हो गई व २० भेड़ घायल हो गई। घटना के बाद चालक जीप चालक वाहन सहित फरार हो गया। इस बारे में अज्ञात जीप चालक पर मुकदमा दर्ज मृत भेड़ों का बांय में पशु चिकित्सक से पोस्टमार्टम करवाया गया। वहीं मृत भेड़ों के पोस्टमार्टम के लिए गठित बोर्ड की अध्यक्ष साहवा पशु चिकित्सक डा.सरोज स्वामी ने बताया कि घटनास्थल पर ३० बड़ी व दो छोटी भेड़ें तथा एक ***** मृत मिला। साथ ही १२ भेडें़ घायल

भेड़ मालिकों को मिले आर्थिक सहायता

तारानगर. अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी ने गुरुवार को जिला कलक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन देकर अज्ञात जीप की टक्कर से मारी गई भेड़ों के मालिकों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। सहायता मिलने से वे परिवार का पालन-पोषण कर सकेंगे। ज्ञापन देने वालों में एडवोकेट निर्मल प्रजापत, उमराव सहारण, गिरधारीलाल, भागीरथ, दर्शन कुमार, राजवीर शामिल थे।

खेत में काम कर रहा किसान करंट से झुलसा

सरदारशहर. गांव बीकमसरा की रोही में गुरुवार को सुबह एक किसान खेत में काम करते वक्त करंट से झुलस गया। परिवार के लोगों ने तुरंत कस्बे के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्साकर्मियों ने प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर कर दिया। सूत्रों के अनुसार बीकमसरा निवासी भगवानाराम अपने खेत में कार्य कर रहा था कि इस दौरान ट्यूबवैल में आए करंट की चपेट में आ गया जिसके कारण किसान झुलस गया।