25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हादसे में न्यायिक मजिस्ट्रेट की मौत, कस्बे में सन्नाटा, बंद हो गए बाजार

सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ के पास सड़क हादसे में तारानगर न्यायिक मजिस्ट्रेट राजदीप कौर व उनकी पुत्री नम्रता की दर्दनाक मौत की खबर सुनते ही कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rakesh Kumar Goutam

Jun 29, 2017

taranagar churu

सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ के पास सड़क हादसे में तारानगर न्यायिक मजिस्ट्रेट राजदीप कौर व उनकी पुत्री नम्रता की दर्दनाक मौत की खबर सुनते ही कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई।

न्यायालय में वकीलों ने हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त कर न्यायिक कार्य स्थगित कर दिया। एडवोकेट लक्ष्मी नारायण सहारण, सागरमल व्यास, गजराजसिंह राजवी, राजेंद्र राठौड़, निर्मल प्रजापत, साजिद खां, विकास सोनी, आशाराम आचार्य, अरूण सिहाग, जितेन्द्रङ्क्षसह, पवन योगी, महेंद्र यादव, विकास सिहाग आदि वकीलों ने न्यायिक मजिस्ट्रेट कौर व उनकी पुत्री के निधन पर दुख जताया। न्यायालय के कर्मचारियों ने भी कौर के निधन पर शोक व्यक्त किया।

बंद रहा मुख्य बाजार

न्यायिक मजिस्ट्रेट की मौत को लेकर कस्बे का मुख्य बाजार शाम चार बजे बाद बंद रहा। संयुक्त व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष इमीलाल प्रजापत, व्यापार मंडल अध्यक्ष जुगल किशोर चाचाण, महेश चाचाण, महेश मंत्री, संजय सोनी आदि ने कौर के निधन पर शोक जताया।

एक साल पहले संभाला था कार्यभार

एक साल पहले चूरू से स्थानांतरित होकर तारानगर न्यायालय में आई कौर ने न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यभार संभाला था। कौर के पिता बीकानेर में रहते हैं। उनका ससुराल श्रीगंगानगर में है। कौर के पति देवेंद्र बैंक अधिकारी हैं। नम्रता उनकी एकमात्र संतान थी।

ये भी पढ़ें

image