15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

33 जिलों में खुलेंगे खेलो इंडिया के सेंटर

जयपुर के सवाई मानङ्क्षसह स्टेडियम में मंगलवार को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की योजना के तहत राज्य के 33 जिलों में खेलो इंडिया के सेंटर संचालित करने को लेकर भारतीय खेल प्राधिकरण एवं राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के बीच चार साल के लिए एमओयू हुआ।

2 min read
Google source verification
33 जिलों में खुलेंगे खेलो इंडिया के सेंटर

33 जिलों में खुलेंगे खेलो इंडिया के सेंटर

चूरू. जयपुर के सवाई मानङ्क्षसह स्टेडियम में मंगलवार को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की योजना के तहत राज्य के 33 जिलों में खेलो इंडिया के सेंटर संचालित करने को लेकर भारतीय खेल प्राधिकरण एवं राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के बीच चार साल के लिए एमओयू हुआ।भारतीय खेल प्राधिकरण के क्षेत्रीय निदेशक (प्रभारी) मणिकांत शर्मा व राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. जीएल शर्मा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष पदमश्री डॉ. कृष्णा पूनिया ने बताया कि राज्य के प्रत्येक जिले में खेलो इंडिया के सेंटर बनने से ग्रास रूट से प्रतिभावान खिलाडिय़ों को तराशने में आसानी होगी। विभिन्न खेलों में खुलने वाले डे - बोर्डिंग खेलो इंडिया सेंटरों पर योग्य एवं अनुभवी प्रशिक्षकों को लगाया जाएगा। साथ ही खेल उपकरण व संसाधन भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। डॉ. पूनिया ने बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण एवं राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रचलित खेलों में खेलो इंडिया के केन्द्र बनाए जा रहे हैं। हर सेंटर पर 10 से 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक व बालिका 30 खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

इन जिलों में खुलेंगे सेंटर
अजमेर में बास्केटबॉल, चूरू में वालीबॉल, हनुमानगढ़ एथलेटिक्स, प्रतापगढ़ आर्चरी, बीकानेर साईङ्क्षक्लग, जयपुर वुशू, उदयपुर जूडो, कोटा बॉङ्क्षक्सग, झुंझुंनू एथलेटिक्स, जोधपुर फुटबॉल, झालावाड़ सॉफ्टबॉल, बांसवाड़ा आर्चरी, चित्तौडगढ़़ बॉस्केटबॉल, सवाईमाधोपुर फुटबॉल, जालौर बॉस्केटबॉल, बूंदी वालीबॉल, श्रीगंगानगर एथलेटिक्स, सिरोही हॉकी, भरतपुर सॉफ्टबॉल, बांरा हॉकी, भीलवाड़ा कुश्ती, डुंगरपुर आर्चरी, बाड़मेर बॉस्केटबॉल, पाली बैडमिन्टन, करौली कबड्डी, नागौर सॉफ्टबॉल, अलवर एथलेटिक्स, राजसमंद बॉस्केटबॉल, दौसा एथलेटिक्स, धौलपुर बैडमिन्टन, सीकर बॉस्केटबॉल व टोंक में कुश्ती खेल के लिए खेलों इंडिया का सेंटर स्थापित किया जाएगा।

यह मिलेगी सुविधा
प्रदेश के 33 जिलों में खुलने वाले खेलों इंडिया सेंटर के लिए हर सेंटर को खेल मैदान, खेल उपकरण व सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए शुरूआत में पांच लाख रुपए दिए जाएंगे। इसके बाद प्रत्येक वर्ष पांच लाख रूपए खिलाडिय़ों के लिए खेल किट, खेल मैदानों, खेल उपकरणों व सीसीटीवी कैमरों के रख-रखाव व प्रशिक्षक की सैलेरी के लिए प्रदान किए जाएंगे।