
राजस्थान की इस सीट पर भाजपा की बढ़ी चुनौती, सांसद उम्मीदवार के सामने पिता ने ही ठोकी ताल
चूरू.
Lok SabhaElection 2019 की लगातार बढ़ती सियासी सरगर्मी के बीच चूरू से बेहद रोचक और भाजपा को बैचेने करने वाली खबर है। यहां Bjp प्रत्याशी और सांसद राहुल कस्वां के सामने उनके ही पिता रामसिंह कस्वां ने चुनावी मैदान में ताल ठोक दी है। उन्होंने चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन दाखिल कर दिया है। इससे एक ओर जहां चूरू संसदीय सीट के लिए पिता और पुत्र आमने सामने हो गए हैं, तो वहीं इससे भाजपा को वोट बैंक खिसकने का डर भी सताने लगा है। बतादें कि सांसद राहुल कस्वां के पिता रामसिंह कस्वां शेखावाटी के दिग्गज नेताओं में शुमार हैं। जो चार बार लोकसभा चुनाव जीतकर संसद में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं। ऐसे में जब भाजपा प्रत्याशी और सांसद बेटे के सामने ही वह चुनावी अखाड़े में उतर आए हैं, तो इससे सियासी हलकों में हलचल तेज हो गई है।
सीकर सीट पर त्रिकोणीय, झुंझुनूं में रोचक होगा मुकाबला
सीकर लोकसभा क्षेत्र सीट पर भाजपा प्रत्याशी व सांसद सुमेधानंद सरस्वती और Congress के प्रत्याशी सुभाष महरिया के सामने माकपा के अमराराम चुनावी मैदान में है। जिससे इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। उधर, झुंझुनूं लोकसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच आमने-सामने की टक्कर है। बीजेपी ने मंडावा विधायक नरेंद्र खीचड़ को मैदान में उतारते हुए अहलावत का टिकट काटा है तो कांग्रेस ने भी ओला परिवार की जगह विधायक श्रवण कुमार पर दांव लगाया है।
Published on:
18 Apr 2019 03:40 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
