16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lumpy skin disease: प्रशासन ने ली गोशालाओं की सुध, सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव

चूरू. तारानगर. गोवंश में फैल रहे लंपी स्किन बीमारी को लेकर राजस्थान पत्रिका की ओर से तारानगर क्षेत्र की गोशालाओं के हाल पर स्वयं कर रहे गौवंश को बचाने का प्रयास शीर्षक से समाचार छपने के बाद प्रशासन व पशुपालन विभाग ने गोशालाओं की सुध ली। एसडीएम प्रभजोत ङ्क्षसह गिल के निर्देश पर पशुपालन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कस्बे की गोशालाओं का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

2 min read
Google source verification

चूरू

image

Vijay

Aug 10, 2022

Lumpy skin disease: प्रशासन ने ली गोशालाओं की सुध, सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव

Lumpy skin disease: प्रशासन ने ली गोशालाओं की सुध, सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव

क्षेत्र में गोवंश पर लगातार बढ़ रहा लंपी स्किन डिजीज का संक्रमण
चूरू. तारानगर. गोवंश में फैल रहे लंपी स्किन बीमारी को लेकर राजस्थान पत्रिका की ओर से तारानगर क्षेत्र की गोशालाओं के हाल पर स्वयं कर रहे गौवंश को बचाने का प्रयास शीर्षक से समाचार छपने के बाद प्रशासन व पशुपालन विभाग ने गोशालाओं की सुध ली। एसडीएम प्रभजोत ङ्क्षसह गिल के निर्देश पर पशुपालन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कस्बे की गोशालाओं का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने रोग से ग्रसित पशुओं की जानकारी लेकर उनका इलाज किया व संक्रमण से बचाने के लिए गोशाला में सोडियम हाइपोक्लोराइट दवा का छिड़काव करवाकर गोशाला संचालकों को उचित दिशा-निर्देश दिए। पशुपालन विभाग तारानगर के नोडल अधिकारी डॉ. सुभाषचंद्र ने बताया कि तारानगर पशुपालन विभाग की ओर से तारानगर की गौशालाओं में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कराया गया। एसडीएम के निर्देशानुसार नगरपालिका तारानगर की ओर से सोडियम हाइपोकलोराइट गौशालाओं के लिए उपलब्ध करवा दी गई है। गौशाला में लमपी स्किन डिजीज से ग्रसित पशुओं का पशुपालन विभाग की देखरेख में उपचार किया जा रहा है।
कार्यकर्ता गोवंश का कर रहे उपचार
तारानगर. तहसील में इन दिनों लंपी स्किन बीमारी से ग्रसित पशुधन की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रशासन की ओर से माकूल व्यवस्था नहीं होने के चलते समाजिक कार्यकर्ता इस बीमारी पर पार -पाने में लगे हैं। बालाजी गौ सेवा समिति के कार्यकर्ता रात-दिन विभिन्न वार्डों में जाकर लंपी ग्रसित गायों की देखरेख कर रहे हैं। समिति के सदस्य पवन उर्फ छोटूराम स्वामी ने बताया कि लंपी स्किन बीमारी से गायों की हालत खराब होने लगे है गली -मोहल्ले में ज्यादा गंभीर स्थिति है। सदस्य ने बताया कि एक व्हाट््सएप ग्रुप बना रखा है जिसमें हमें सूचना प्राप्त होते ही हमारे सदस्यों को सूचित कर दिया जाता है। लंपी के कारण काफी गायों का देसी इलाज सरकार व प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार किया है। पशु चिकित्सक भी रखते हैं जो खुद आकर इंजेक्शन लगाते हैं। लंपी से ग्रसित पशुओं को क्वॉरेंटाइन करते हैं ताकि दूसरे पशुओं में यह बीमारी न फैले। बीमारी के कारण पशुओं को एक- दूसरे से दूर रखना पड़ता है, जगह का अभाव है यदि प्रशासन या कोई सामाजिक व्यक्ती चारदिवारी वाली जगह उपलब्ध करा दे तो उनके लिए पशुओं का इलाज करने में आसानी रहेगी। टीम में सोनू जांगिड़, पवन स्वामी, गोविन्द सरावगी,श्याम पारीक, अभिषेक शर्मा, नवीन सैन, प्रवीण सैन, विकास धेरड़ समेत 20 सदस्य गोसेवा करने के लिए तैयार रहते है।
भामाशाह आए आगे
सालासर. इन दिनों गोवंश में लंपी स्किन रोग में बढ़ता जा रहा है, पशुपालक ङ्क्षचतित है। इसके तहत मंदिर के ओमप्रकाश पुजारी पवन पुजारी ने गोवंश को बीमारी से बचाने के लिए 10 हजार रुपए की दवाईयां पशु चिकित्सालय में दी। पशु चिकित्सा अधिकारी सतीश शर्मा ने बताया कि 72 गायों का इस रोग का इलाज किया जा रहा है। 4 लोगों की टीम इलाज कर रही है। भिवानी निवासी अभिषेक शर्मा ने भी 10 हजार रुपए की दवाईयां पशु चिकित्सालय में उपलब्ध करवाई है।
राजलदेसर. गांव भरपालसर की गलियों में लंपी रोग से ग्रस्त 14 गोवंश का ग्रामीणों के सहयोग से मंगलवार को एक जगह आइसोलेट कर उपचार शुरू किया गया। वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डा. हीरालाल सोनी ने बताया कि सरपंच दातार ङ्क्षसह एवं रिछपाल ङ्क्षसह की पहल पर ग्रामीणों एवं गोसेवकों के सहयोग से 14 रोग ग्रस्त गोवंश को पुरानी गोशाला में रखकर उनके निर्देशन में पशु चिकित्साकर्मी रामचंद्र एवं अशोक कुमार ने उपचार शुरू किया।