चूरू. सादुलपुर. तहसील क्षेत्र में गोवंश में फैले लम्पी संक्रमण रोग से बचाव के लिए एनएसयूआई के कुलदीप पूनियां हमीरवास अपने दल बल के साथ रोग पीडि़त पशुओं को बचाने की पहल की। पिछले दो दिनों से पूनिया के नेतृत्व में भी कार्यकर्ताओं की टीम जुटी है। गौमाता बचाओ अभियान के तहत रोग लम्पी रोग पीडि़त गोवंश को आयुर्वेदिक लड्डू खिलाने के साथ टीकाकरण भी करवा रही है।
युवा सेवा के लिए आगे आए, खिला रहे औषधि युक्त लड्डू,
लम्पी से संक्रमित गोवंश के लिए आइसोलेशन केंद्र खोलने की मांग
चूरू. सादुलपुर. तहसील क्षेत्र में गोवंश में फैले लम्पी संक्रमण रोग से बचाव के लिए एनएसयूआई के कुलदीप पूनियां हमीरवास अपने दल बल के साथ रोग पीडि़त पशुओं को बचाने की पहल की। पिछले दो दिनों से पूनिया के नेतृत्व में भी कार्यकर्ताओं की टीम जुटी है। गौमाता बचाओ अभियान के तहत रोग लम्पी रोग पीडि़त गोवंश को आयुर्वेदिक लड्डू खिलाने के साथ टीकाकरण भी करवा रही है। हालांकि राजस्थान में अभी टीकाकरण नहीं हो रहा, लेकिन सीमावर्ती हरियाणा क्षेत्र के गांवों में हरियाणा सरकार ने टीकाकरण की व्यवस्था कर रखी है। वहां ले जाकर किसी भी गोवंश के टीके लगवाए जा सकते हैं। गोवंश बचाओ पहल के लिए आयुर्वेदिक नुस्खे से लड्डू तैयार कर राघा छोटी, भैंसली, चांदगोठी आदि गांवो की गोशालाओं व राजगढ़ की जुबिली ङ्क्षपजरापोल गौशाला व मोक्ष भूमि गौशाला की गायों को भी आयुर्वेदिक लड्डू खिलाए गए। कुलदीप पूनियां ने बताया कि सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव गांव में कार्यकर्ताओं की टीम गठित कर जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं श्री मनोकामना सिद्ध बालाजी गो सेवक संघ उपशाखा कार्यकर्ताओं ने संपूर्ण उपखंड क्षेत्र में गोवंश में फैली महामारी को नियंत्रित करने के लिए आइसोलेशन क्षेत्र खोलने की मांग कर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है प्रवासी समाजसेवी और दानदाता राजकुमार लोहारीवाला प्रह्लाद राय लहरी, रामावतार बैरासरिया, वासुदेव लुहारीवाला अशोक सरावगी, पुजारी मनोज कुमार, शंकरलाल, प्रदीप कुमार मुकेश कुमार, रङ्क्षवद्र डोरवाल राकेश जांगिड़ आदि ने उपखंड अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में बताया कि देश के अनेक राज्यों में गोवंश लंपी नामक महामारी फैली हुई है जो दिन-प्रतिदिन संक्रमण को बढ़ावा दे रही है। इस बीमारी की रोकथाम के लिए सरकार व प्रशासन के साथ ही अनेक सामाजिक संगठन अपने अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। परंतु सड़कों पर बेसहारा घूम रहे असंख्य गोवंश इस महामारी से पीडि़त है जिनका समुचित उपचार नहीं हो पा रहा है तथा इसकी वजह से पशु मृत्यु को प्राप्त हो रहे हैं। ज्ञापन में बताया कि सड़कों पर घूमने वाले संक्रमित गोवंश को आइसोलेट कर इस बीमारी पर काबू पाया जा सकता है। ज्ञापन में प्रशासनिक स्तर पर या नगरपालिका के माध्यम से संक्रमित गोवंश के लिए आइसोलेशन केंद्र खोलकर उस केंद्र में संक्रमित गोवंश के समुचित उपचार की व्यवस्था करवाने की मांग की है तथा इस कार्य में यथा शीघ्र पूर्ण करने की मांग की गई है वही लोहारी वाला ने गो सरंक्षण हेतु सकारात्मक सहयोग का भी आश्वासन दिया।
मुआवजा देने की मांग, सौंपा ज्ञापन
सिधमुख. भारतीय किसान संघ के ने तहसीलदार को मुख्यमंत्री, पशुपालन मंत्री राजस्थान व केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री के नाम ज्ञापन सौँपकर किसानों को खरीफ फसलों का मुआवजा देने की मांग की है। संघ की तहसील इकाई के सिधमुख अध्यक्ष गोङ्क्षवद गौड़ ने बताया ज्ञापन में फसलों का किसानों को उचित मूल्य दिलाने, प्रधानमंत्री आय संरक्षण अधिनियम के पीएसएस व पीडीपीएस के तहत खरीद व भावांतर भुगतान की मांग की। लम्पी स्किन डिजीज से कालकलवित गायों का किसानों को मुआवजा दिलवाएं की भी मांग की। उन्होंने केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री से शारदा, यमुना, साबरमती ङ्क्षलक योजना को मूर्तरूप देने, चूरू जिला क्षेत्र को नहर से जोड़कर ङ्क्षसचाई के लिए पानी देने की मांग की।
गोशाला की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
चूरू. पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. अशोक कुमार शर्मा ने मंगलवार को लम्पी रोग की रोकथाम के तहत रतनगढ़ ङ्क्षपजरापोल गौशाला समिति मेंं संचालित आईसोलेशन वार्ड की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान विभाग के गोशाला प्रभारी डॉ. निरंजन लाल चिरानिया एवं प्रथम श्रेणी चिकित्सालय रतनगढ़ के प्रभारी डॉ. हुणताराम मीणा भी उनके साथ रहे। संयुक्त निदेशक डॉ. अशोक कुमार शर्मा ने संचालकों से कहा कि गोशाला में गोवंश के रख-रखाव के तहत पशु आवास की नियमित साफ-सफाई करें। पशु आवास की मिट्टी नियमित रूप से बदलें एवं एन्टीसेप्टिक/फिनायल से पशु आवास को नियमित रूप से साफ किया जाए। आईसोलेशन वार्ड में संक्रमित पशुओं के रख-रखाव के लिए गोशाला में अलग से कार्मिक को पशुओं को चराने, पिलाने का एवं साफ सफाई का कार्य दिया जाए। टिक्स, चचड़े आदि की रोकथाम के लिए साईपरमेथिन, आईवरमेक्टिन का उपयोग चिकित्सा में करने के लिए भी कहा। संचालकों ने बताया कि लम्पी रोग से पीडि़त गौवंश के लिए गौशाला समिति की ओर से अलग से आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जिसमें रोग से पीडि़त गौवंश को रखा गया तथा उनका उपचार किया जा रहा है।