
राजलदेसर
नगर पालिका मंडल साधारण सभा की बैठक बुधवार को पालिकाध्यक्ष गोपाल नाई की अध्यक्षता में हुई। लेकिन बैठक में इस बार कस्बे में वेंडिंग व नॉन वेंडिंग जोन का निर्धाण नहीं हो सका। निर्वाचित 25 में से पांच पार्षद अनुपस्थित रहे।
पालिका इओ प्रवीण शर्मा ने बताया कि तीन प्रस्ताव रखे गए। एकीकृत भवन विनियम 2017 लागू करने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया गया। दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत निर्धारित वेंडिंग-नॉन वेंडिंग जोन से संबंधित प्रस्ताव पर पालिका उपाध्यक्ष दीपाराम जाट ने हाई कोर्ट के आदेशों को मद्देनजर रखते हुए निर्णय लिया जाए। उपाध्यक्ष जाट ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में फुटपाथ व सार्वजनिक चौक से अतिक्रमण हटाए जाने का एक निर्णय उच्च न्यायालय द्वारा दिया गया है। निर्णय के अनुसार सुभाष चौक सहित अन्य सार्वजनिक चौक अतिक्रमण मुक्त किए जाने हैं।
ईओ ने बताया कि वेंडिंग-नॉन वेंडिंग जोन पर पुन: विचार किया जाएगा। प्रस्ताव संख्या तीन नगर पालिका कार्यालय परिसर स्थित पुलिस विभाग का जर्जर भवन के संबंध में विचार-विमर्श कर सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि पुलिस विभाग की स्वीकृति प्राप्त कर जर्जर भवन गिरवाकर नगर पालिका के अधीन कर लिया जाएगा। नगर पालिका परिसर में पूरब-दक्षिण का हिस्सा पुलिस चौकी को सौंप दिया जाएगा। बैठक में पुलिस विभाग के प्रतिनिधि के रूप में एएसआई भंवरसिंह उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें
प्रशिक्षण शिविर आज
बीदासर
ब्लॉक के समस्त सरकारी व निजी संस्थाप्रधानों का प्रशिक्षण एक फ रवरी को ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में होगा। बीईईओ सुखदेवा राम प्रजापत ने बताया कि एक फ रवरी को सुबह 10.30 बजे समस्त राजकीय व संस्कृत विद्यालयों के संस्थाप्रधानों तथा दोपहर एक बजे से समस्त निजी व मदरसा विद्यालयों के संस्थाप्रधानों को डीवार्मिग का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Published on:
31 Jan 2018 10:31 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
