28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sardarshahar News- लापरवाही- चौथे दिन भी नहीं आई घरों में बिजली, ग्रामीणों में आक्रोश, वार्ता विफल

चूरू .सरदारशहर.पुन्नूसर गांव में पिछले 8 दिन से कृषि कनेक्शनों की बिजली पूर्णतया बंद है वही मंगलवार चौथे दिन भी घरेलू विद्युत कनेक्शनों की आपूर्ति शुरू नहीं हो पाई। जिसके विरोध में सोमवार सुबह रीको जीएसएस के आगे प्रदर्शन किया तथा अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जो मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। ग्रामीण रात को भी सर्दी में धरना स्थल पर जमे रहे। वहीं ग्रामीण मंगलवार सुबह 10 बजे उपखंड कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी की तथा धरना दिया।

3 min read
Google source verification

चूरू

image

Vijay

Dec 14, 2022

Sardarshahar News- लापरवाही- चौथे दिन भी नहीं आई घरों में बिजली, ग्रामीणों में आक्रोश, वार्ता विफल

Sardarshahar News- लापरवाही- चौथे दिन भी नहीं आई घरों में बिजली, ग्रामीणों में आक्रोश, वार्ता विफल

पुन्नूसर गांव में पिछले 8 दिन से कृषि कनेक्शनों की व चार दिन से घरों में बिजली पूर्णतया बंद
बिजली समस्या को लेकर लोगों का धरना जारी
चूरू सरदारशहर.पुन्नूसर गांव में पिछले 8 दिन से कृषि कनेक्शनों की बिजली पूर्णतया बंद है वही मंगलवार चौथे दिन भी घरेलू विद्युत कनेक्शनों की आपूर्ति शुरू नहीं हो पाई। जिसके विरोध में सोमवार सुबह रीको जीएसएस के आगे प्रदर्शन किया तथा अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जो मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। ग्रामीण रात को भी सर्दी में धरना स्थल पर जमे रहे। वहीं ग्रामीण मंगलवार सुबह 10 बजे उपखंड कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी की तथा धरना दिया। आरएलपी नेता लालचंद मुंड, आरएलपी जिला अध्यक्ष मदन ढाका, तहसील अध्यक्ष सांवरमल जाखड़, आरएलपी नेता राकेश चौधरी के नेतृत्व में चल रहे धरने पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। आरएलपी नेता लालचंद मुंड ने बताया कि पुनूसर गांव ही नहीं पूरी तहसील के अंदर किसान विद्युत समस्या का सामना कर रहे हैं। किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है और जितनी मिल पा रही है वह भी पर्याप्त वोल्टेज में नहीं मिल रही है।
पूलासर गांव में पिछले 8 दिनों से कृषि कनेक्शन पूर्णतया बंद पड़े हैं। मुंड ने बताया कि आज चौथे दिन भी पुनूसर गांव के घरेलू कनेक्शनों की विद्युत आपूर्ति शुरू नहीं हुई है। जिसके चलते पूरा गांव अंधेरे के साए में है। इस अवसर पर आरएलपी तहसील अध्यक्ष सांवरमल जाखड़ ने कहा कि राजनीतिक दबाव के चलते विद्युत विभाग के अधिकारी पुनूसर गांव की बिजली शुरू नहीं कर रहे हैं। जाखड़ ने बताया कि गांव में बिजली नहीं होने से गांव के ट््यूबेल नहीं चल पा रहे हैं और पालतू पशु पानी के लिए तरस रहे हैं और ग्रामीण अपना मोबाइल तक चार्ज नहीं कर पाए हैं। जिसके चलते मोबाइल भी बंद हो चुके हैं और विद्यार्थियों के अद्र्ध वार्षिक परीक्षा का समय है जिसके चलते विद्यार्थी भी अंधेरे के साए में बैठे हैं और विद्यार्थियों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक मांगों पर विचार नहीं किया जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा। किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए अधीक्षण अभियंता केके कस्वां व एसडीएम बिजेन्द्रङ्क्षसह भी धरना स्थल पर पहुंचे कर किसानों की समस्या सुनी। तीन घण्टे तक चली वार्ता विफल रही। ग्रामीण पुनूसर गांव में बिजली आपूर्ति शुरू करने की मांग पर अड़े रहे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण धरने पर बैठे।

कम वोल्टेज से जल रही हैं मोटरें, फसल हो रही चौपट
सरदारशहर. तहसील के किसानों में विद्युत निगम के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सोमवार सुबह से पूनूसर गांव के किसान और ग्रामीण विद्युत समस्या से परेशान होकर रीको जीएसएस पर प्रदर्शन कर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। वहीं पूलासर के किसान भी अब सड़क पर उतर आए हैं। मंगलवार को पूलासर जीएसएस के आगे प्रदर्शन किया तथा चूरू-सरदारशहर सड़क को जाम कर बिजली निगम के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। मौके पर आरएलपी नेता लालचंद मुंड भी पहुंचे और किसानों के समर्थन में धरने पर बैठ गए। लालचंद मुंड ने बताया कि पिछले लंबे समय से इस क्षेत्र के किसानों को पर्याप्त वोल्टेज नहीं मिल रहा है और अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। जिसके कारण किसानों एवं ग्रामीणों को विभिन्न समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है। कम वोल्टेज के चलते किसानों के कुओं की मोटरें जल रहे है। जिसके कारण फसले चौपट हो रही है। प्रशासन को बार बार अवगत कराने के बावजूद भी समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है। जिसके कारण तहसील क्षेत्र के किसानों में भारी रोष व्याप्त है। इस अवसर पर उपस्थित किसानों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों का सुबह शुरू हुआ आंदोलन शाम तक जारी रहा। फिर भी कोई अधिकारी सुध नहीं ली। जिसके कारण किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है। इस अवसर पर पूलासर गांव के बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।